LSG vs GT: हार्दिक पांड्या ने दिया नये खिलाड़ी को मौका, लखनऊ की टीम करेगी गेंदबाजी | IPL 2023 LSG vs GT Toss and Playing 11 update

LSG vs GT Match: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने मजबूत टीम उतारने का प्रयास किया है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
Cricket
oi-Naveen Sharma

LSG
vs
GT
Match
Toss
and
Playing
11:
आईपीएल
का
30वां
मुकाबला
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
खेला
जा
रहा
है।
इसमें
गुजरात
के
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
ने
टॉस
जीतकर
बैटिंग
करने
का
निर्णय
लिया।
गुजरात
के
लिए
नूर
अहमद
डेब्यू
कर
रहे
हैं।
पांड्या
ने
धीमा
विकेट
होने
की
संभावना
जताते
हुए
बैटिंग
का
चयन
किया
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
ने
इस
सीजन
अब
तक
धमाकेदार
खेल
का
प्रदर्शन
किया
है।
लखनऊ
ने
6
मैच
खेलकर
4
में
जीत
हासिल
की
है।
तालिका
में
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
दूसरे
स्थान
पर
मौजूद
है।
पहले
नम्बर
पर
फ़िलहाल
राजस्थान
रॉयल्स
का
नाम
है।
इस
मैच
में
जीतकर
लखनऊ
नम्बर
एक
बन
सकती
है।
गुजरात
टाइटंस
ने
शुरुआत
अच्छी
की
थी
लेकिन
बाद
में
चीजें
खराब
हो
गई।
कुछ
मैचों
में
गुजरात
को
पराजय
का
सामना
करना
पड़ा
था।
5
मैचों
में
से
तीन
जीत
के
साथ
गुजरात
ने
अंक
तालिका
में
चौथा
स्थान
प्राप्त
किया
है।
गुजरात
के
पास
भी
डीके
अहम
अंक
हासिल
करने
का
मौका
है।
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
कप्तान
केएल
राहुल
ने
अपनी
प्लेइंग
इलेवन
में
बदलाव
की
बात
कही।
राहुल
ने
कहा
कि
अमित
मिश्रा
टीम
में
शामिल
किये
गए
हैं।
युधवीर
इस
मुकाबले
में
नहीं
खेल
रहे
हैं।
राहुल
ने
कहा
कि
हर
बार
किसी
न
किसी
खिलाड़ी
ने
बेहतर
खेलकर
टीम
को
जिताया
है।
हार्दिक
पांड्या
ने
कहा
कि
चेज
करते
हुए
हम
अपने
रिकॉर्ड
को
लेकर
चिंतित
नहीं
हैं।
विकेट
पहले
बैटिंग
के
लिए
अच्छा
लग
रहा
है।
पांड्या
ने
नूर
अहमद
को
अल्जारी
जोसेफ
की
जगह
टीम
में
शामिल
करने
की
बात
कही।
🚨
Toss
Update
🚨@gujarat_titans
win
the
toss
and
elect
to
bat
first
against
@LucknowIPL.Follow
the
match
▶️
https://t.co/TtAH2CiXVI#TATAIPL
|
#LSGvGT
pic.twitter.com/20T7s855If—
IndianPremierLeague
(@IPL)
April
22,
2023
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
इलेवन
लखनऊ
सुपर
जायंट्स:
केएल
राहुल
(कप्तान),
काइल
मेयर्स,
दीपक
हूडा,
मार्कस
स्टोइनिस,
क्रुणाल
पांड्या,
निकोलस
पूरन
(कीपर),
आयुष
बदोनी,
नवीन-उल-हक,
अमित
मिश्रा,
आवेश
खान,
रवि
बिश्नोई।
गुजरात
टाइटंस:
रिद्धिमान
साहा
(कीपर),
शुभमन
गिल,
हार्दिक
पांड्या
(कप्तान),
विजय
शंकर,
अभिनव
मनोहर,
डेविड
मिलर,
राहुल
तेवतिया,
राशिद
खान,
मोहम्मद
शमी,
नूर
अहमद,
मोहित
शर्मा।
Recommended
Video

IPL
2023:
MS
Dhoni
ने
IPL
में
लिख
दिया
नया
इतिहास,
बतौर
Wicket
Keeper
नई
उपलब्धि
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 LSG vs GT Toss and Playing 11 update.