अजब गजब

52-वीक हाई से 28 फीसदी गिरा यह शेयर, 3 सत्रों से लग रहा अपर सर्किट, ब्रोकरेज बोले-यही है खरीदने का मौका

Last Updated:

Stock Tips- सुजलॉन एनर्जी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर अब 85,084 करोड़ रुपये हो गया. शेयर एक साल में 47.50% चढ़ा है और दो साल में इसमें 670% की बढ़त दर्ज की गई है.

सुजलॉन एनर्जी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर अब 85,084 करोड़ रुपये हो गया.

नई दिल्‍ली. सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में दो महीने में जोरदार गिरावट आई है और यह अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर से 28% गिर चुका है. सुजलॉन एनर्जी शेयर 12 सितंबर, 2024 को 86.04 रुपये के 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए. वहीं, यह 19 नवंबर, 2024 को बीएसई पर पांच फीसदी के अपर सर्किट के साथ 62.35 रुपये पर बंद हुए. लगातार तीसरे सत्र में इस ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने अपर सर्किट हिट किया है. ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्‍टेनली और जियोजित फाइनेंशियल ने निवेशकों को इस शेयर में पैसे लगाने की सलाह दी है.

सुजलॉन एनर्जी का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर अब 85,084 करोड़ रुपये हो गया. शेयर एक साल में 47.50% चढ़ा है और दो साल में इसमें 670% की बढ़त दर्ज की गई है. सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का बीटा 1.1 है, जो एक साल में उच्च अस्थिरता का संकेत देता है. सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन से कम लेकिन 5 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘छूटकू आईपीओ’ में पैसा लगाने वालों के साथ अब नहीं होगा धोखा, सेबी कर रहा है पक्‍का इलाज

ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने मंगलवार, 19 नवंबर को सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को “इक्वलवेट” की अपनी पिछली रेटिंग से अपग्रेड करके “ओवरवेट” कर दिया है. ब्रोकरेज ने सुजलॉन एनर्जी शेयर का टार्गेट प्राइस 71 रुपये तय किया है जो करंट प्राइस से करीब 20 फीसदी ज्‍यादा है. जियोजित फाइनेंशियल ने भी सुजलॉन एनर्जी शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 68 रुपये तय किया है.

अमेया राणादिवे सीएमटी सीएफटीई, , स्टॉक्सबॉक्स सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट अमेया राणादिवे का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में प्रतीत होता है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35 पर है, जो रिवर्सल की संभावना का संकेत देता है. सुजलॉन को वर्तमान स्तरों पर 72 रुपये टार्गेट प्राइस के लिए खरीदा जा सकता है. आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि सुजलॉन शेयर को 53 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है और 66 रुपये पर इसके लिए बाधा नजर आ रही है. इस बाधा को पार करने के बाद यह 70 रुपये तक जा सकता है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

52-वीक हाई से 28 फीसदी गिरा यह शेयर, ब्रोकरेज बोले-खरीदने का यही सही मौका


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!