IPL 2023 में चमक रही है धोनी की खोज, बिल्कुल मलिंगा जैसा है एक्शन, VIDEO में देखें गेंदबाज का दमखम | IPL 2023: CSK Matheesha Pathirana is find of MS Dhoni, watch his video of Lasitha Malinga like action

IPL 2023 Matheesha Pathirana: जूनियर लसिथ मलिंगा की बॉलिंग आईपीएल 2023 में काफी दमखम दिखा रही है। 20 साल के मथिशा पथिराना इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी की खोज हैं।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
Matheesha
Pathirana
Bowling:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
युवा
तेज
गेंदबाज
मथिशा
पथिराना
अपनी
टीम
के
लिए
वह
काम
करते
हुए
दिखाई
दे
रहे
हैं
जो
यह
सीजन
शुरू
होने
से
पहले
एक
सवाल
के
तौर
पर
खड़ा
था।
आईपीएल
2023
की
शुरुआत
से
पहले
सभी
टीमों
के
विश्लेषण
के
दौरान
बड़े-बड़े
एक्सपर्ट
लोगों
ने
चिंता
जाहिर
की
थी
कि
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
के
पास
वैसे
गेंदबाज
नहीं
है
जो
डेथ
ओवर
में
बढ़िया
बोलिंग
करके
दे
सके।
ऐसे
में
पथिराना
एक
जवाब
के
तौर
पर
उभरते
हैं।
श्रीलंका
का
20
साल
का
यह
युवा
गेंदबाज
अपने
बॉलिंग
एक्शन
से
लसिथ
मलिंगा
की
याद
दिलाता
है।
पथिराना
ना
सिर्फ
इस
आईपीएल
में
बेहतर
करते
हुए
दिखाई
दे
रहे
हैं
बल्कि
वे
येलो
आर्मी
के
लिए
भविष्य
की
बड़ी
उम्मीद
भी
जगा
रहे
हैं।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
ने
जब
सीजन
के
29वे
मैच
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
का
सामना
किया
तो
पथिराना
चमके।
एम
ए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
इस
मुकाबले
में
पथिराना
ने
हैदराबाद
की
पारी
को
134
समेटने
में
अहम
भूमिका
अदा
की।
उन्होंने
4
ओवर
में
22
रन
देकर
1
विकेट
लिया।
इस
गेंदबाज
ने
अपनी
स्पीड
से
भी
इस
आईपीएल
में
प्रभावित
किया
है।
ये
भी
पढ़ें-
चेन्नई
के
गेंदबाजों
के
सामने
पानी
भरते
नजर
आए
सनराइजर्स,
134
रनों
पर
सिमटी
पारी
पथिराना
के
लिए
अभी
हर
तरह
के
क्रिकेट
की
फिलहाल
शुरुआत
ही
है।
उन्होंने
ओवरऑल
11
टी20
मुकाबले
खेले
हैं
और
27
के
औसत
के
साथ
9
विकेट
लिए
हैं।
लिस्ट
ए
मैचों
में
वे
तीन
मैच
ही
खेल
पाए
हैं
जबकि
फर्स्ट
क्लास
क्रिकेट
में
दो
ही
मैच
खेले
हैं।
धोनी
की
खोज-
इस
गेंदबाज
ने
पिछले
मुकाबले
में
4
ओवर
में
42
रन
देकर
दो
विकेट
लिए
थे
और
आरसीबी
के
खिलाफ
20
ओवर
में
19
रन
भी
डिफेंड
किए
थे।
पथिराना
को
महेंद्र
सिंह
धोनी
की
खोज
कहा
जाए
तो
गलत
नहीं
होगा।
इस
गेंदबाज
के
कोच
ने
इस
बात
का
खुलासा
किया
कि
पथिराना
जब
केवल
17
या
18
साल
के
थे
और
कोरोनावायरस
महामारी
अपने
चरम
पर
थी,
तब
धोनी
ने
एक
लेटर
लिखा
था
जिसमें
उन्होंने
पथिराना
को
वैक्सीन
लगवाकर
यूएई
में
टीम
के
साथ
जुड़ने
के
लिए
कहा
था।
तब
तक
पथिराना
पहले
ही
अंडर-19
वर्ल्ड
कप
खेल
चुके
थे
जो
उन्होंने
2020
में
खेला
था
और
बांग्लादेश
लीग
का
भी
हिस्सा
रह
चुके
थे।
पथिराना
के
कोच
बताते
हैं
कि
इस
गेंदबाज
की
एक
वीडियो
वायरल
हो
गई
थी
और
तब
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
जूनियर
लसिथ
मलिंगा
में
अपनी
दिलचस्पी
दिखाई।
English summary
IPL 2023: CSK Matheesha Pathirana is find of MS Dhoni, watch his video of Lasitha Malinga like action
Source link