मध्यप्रदेश

Migrant MLA said there was a water problem in the assembly | पाटिल बोली: विधायक ने तुरंत हल कराई, रिपोर्ट आलाकमान को सौपेंगी

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश भर में विधायक प्रवास अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत बाहरी राज्यों के विधायक मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की समीक्षा कर रहे हैं इसी कड़ी में इंदौर विधानसभा क्षेत्र 2 में गुजरात के सूरत शहर की लिंबायत विधानसभा की विधायक संगीता पाटिल को विधानसभा 2 की जिम्मेदारी मिली हैI इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में भ्रमण कर विकास कार्यों की समीक्षा की।

संगीता बेन पाटिल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हम पिछले एक सप्ताह से विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे है। हमने देखा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी लोग विधायक रमेश मेंदोला के कार्यों को लेकर संतुष्ट एवं खुश नजर आ रहे हैं इतने दिनों में हमने किसी भी वार्ड में किसी भी व्यक्ति से विधायक जी को लेकर नाराजगी या असंतुष्टता नहीं देखी। सभी व्यक्ति विधायक मेंदोला जी के कामों को लेकर खुश नजर आ रहे हैं। मीडिया के एक सवाल (इंदौर 2 नंबर में आपको क्या दिक्कतें नजर आई) पर पाटिल बोली मुझे कोई समस्या नजर नहीं आई। हां कुछ जगह पानी को लेकर दिक्कत थी लेकिन यह समस्या जैसे ही विधायक रमेश मेंदोला के सामने आइ उन्होंने तत्काल इसका समाधान कराया।​​​​​​​

प्रवासी विधायक ने इंदौर 2 नंबर में सभी मंडल स्तर के कार्यकताओं के कार्ड जारी किए।

प्रवासी विधायक ने इंदौर 2 नंबर में सभी मंडल स्तर के कार्यकताओं के कार्ड जारी किए।

6 मंडल और 18 वार्डों की समीक्षा

इंदौर में मैंने 6 मंडलों और 18 वार्डों की समीक्षा की, जिसके बाद मैने यहां पर सोशल मीडिया के प्रमुखों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र में मौजूद सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से चर्चा कर सरकार की जन-हितैषी कार्यों को प्रमोट करने की अपील की। उसके बाद हमने विधानसभा स्तरीय वॉल पेंटिंग अभियान के माध्यम से सभी मंडल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वॉल पेंटिंग कर सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनता को बतलाया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!