मध्यप्रदेश

Mahakaleshwar:नक्काशीदार मुकुट और नरमुंड की माला से सजेंगे महाकाल, भक्त ने 5 किलो चांदी के आभूषण किए अर्पित – Mahakal Will Be Decorated With Carved Crown And Garland Of Narmund Devotee Presented 5 Kg Silver Jewelery

बाबा महाकाल के भक्त पूरी दुनिया में मौजूद हैं। भक्त श्रद्धा के साथ महाकाल के दरबार में आते हैं और अपनी इच्छा उन्हें बताते हैं। मन्नत पूरी होने पर वे महंगे महंगे तोहफे भी बाबा महाकाल को भेंट करते हैं। सोमवार के दिन एक भक्त ने भगवान महाकाल को नर मुंड की माला, नक्काशीदार चांदी का मुकुट समर्पित किया है। 



भेंट देने वाले भक्त का नाम धर्म नारायण तिवारी है। वह मध्यप्रदेश के सिवनी नगर में रहते हैं, जिन्होंने स्वामी वितराग आनंद महाराज की प्रेरणा से बाबा महाकाल को 5 किलो 340 ग्राम चांदी के सुंदर मुकुट, नर मुंड की माला और नक्काशी दार चांदी का मुकुट बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उन्हें समर्पित किया। बाबा को दान में दिए गए इन आभूषणों की वर्तमान कीमत चार लाख आठ हजार पांच सौ दस रुपये है।


पिता को स्वास्थ्य लाभ होने पर किया दान

बताया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व सिवनी में रहने वाले धर्म नारायण तिवारी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, इस दौरान तिवारी के चार बिटिया ने संकल्प लिया था कि पिताजी को स्वास्थ्य लाभ होते ही वह बाबा महाकाल के दर्शन करने आएंगी और बाबा महाकाल को मुंडों की माला और मुकुट चढ़ाकर उनका पूजन अर्चन करेंगी। यह कामना पूरी होने पर सोमवार को पूरा परिवार बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचा और उन्हें मुकुट के साथ ही मुंडों की माला भी अर्पित की।



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!