मध्यप्रदेश

Bhopal Today-3 May, all the information you need | भोपाल टुडे-3 मई, आपके काम की हर जानकारी: शहर में पहली बार खरीदें हापूस आम, फिल्म ‘सिने करी’ की स्क्रीनिंग भी – Bhopal News


हापूस आम की प्रदर्शनी

  • भोपाल में पहली बार हापूस आम की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है, यहां महाराष्ट्र के रत्नागिरी के किसानो द्वारा यह आम लाए गए हैं। 3 से 5 मई तक चलने वाली यह प्रदर्शनी और विक्रय श्री दत्त मंदिर परिसर अरेरा कॉलोनी ई 4 में रहेगी, यहां सुबह 10 से रात 9:30 बजे तक लोग शामिल हो सकते हैं।

फिल्म स्क्रीनिंग

  • भोपाल के रंगकर्मी और फिल्म निर्माता सुदीप सोहनी की फिल्म ‘सिने करी’ की स्क्रीनिंग आज अरेरा क्लब में सुबह 10:30 बजे होगी।

समर कैंप

  • एयरपोर्ट रोड स्थित हाउस ऑफ याकूब में समर कैंप शुरू हो गया है।
  • यहां आप मॉडलिंग, अभिनय, डांस, मुक्केबाजी, फिल्म और टीवी अभिनय, सेल्फ कॉन्फिडेंस, शिष्टाचार, सिरेमिक पेंटिंग, उपन्यास लेखन, निबंध लेखन, स्क्रिप्ट लेखन आदि जैसी चीजें सीख सकते हैं।
  • बॉलीवुड कलाकार जावेद खान बच्चों को ट्रेनिंग देंगे।

बीड वर्क कार्यशाला

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय की बच्चों, गृहणियों और विद्यार्थी वर्ग के मध्य लोकप्रिय संग्रहालय शैक्षिणक कार्यक्रम श्रृंखला ‘करो और सीखों’ प्रोग्राम शुरू हो गया है।
  • 8 मई तक कच्छ गुजरात का बीड वर्क सीखा जा सकता है।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!