Business idea: रजनीगंधा का फूल आपको कर देगा मालामाल, बेहद कम निवेश में शुरू करें ये शानदार बिजनेस

हाइलाइट्स
इसकी खेती उस जगह पर बेहतर होगी जहां जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हो.
इसकी अच्छी फसल के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में 6-8 ट्रॉली गोबर की अच्छी खाद डालें.
भारत में रजनीगंधा के फूलों की खेती करीब 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में हो रही है.
नई दिल्ली. अगर आप भी किसी ऐसे बिजनेस की तलाश में हैं जिसमें कम निवेश करके ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके तो आज हम आपको एक शानदार आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस में आप बेहद कम निवेश में लाखों रुपये महीने की कमाई कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं रजनीगंधा के फूलों की खेती के बारे में.
रजनीगंधा का फूल बहुत से औषधीय गुणों से भरपूर होता है. साथ ही सुगंधित पुष्पों में रजनीगंधा का अपना एक अलग स्थान है. रजनीगंधा के फूल लंबे समय तक सुगंधित और ताजा बने रहते हैं. इसलिए इसकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा है. ऐसे में आप इसकी खेती कर खूब मुनाफा कमा सकते हैं. रजनीगंधा यानी पोलोएंथस ट्यूबरोज लिन की उत्पत्ति मैक्सिको देश में हुई है. यह फूल एमरिलिडिएसी कुल का पौधा है.
ये भी पढ़ें – भारत में बहुत कम है उत्पादन, शुरू करें इस हाई डिमांड चीज की खेती
भारत के इन राज्यों में की जाती है इसकी खेती
रजनीगंधा की खेती भारत के पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तामिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में की जाती है. वहीं इसकी खेती किसी भी जलवायु में कर सकते हैं. इसकी खेती उस जगह पर बेहतर होगी जहां जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हो यानी अगर जल निकासी की बेहतर व्यवस्था नहीं है तो इसकी कंद सड़ जाएगी और फसल का नुकसान हो जाएगा.
नेचुरल खाद का करें इस्तेमाल
इसकी अच्छी फसल के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से खेत में 6-8 ट्रॉली गोबर की अच्छी खाद डालें. साथ ही आप NPK या DAP जैसे उर्वरक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खेती आलू की तरह कंद से होती है और एक एकड़ में करीब 20 हजार कंद लगते हैं. ध्यान रहे कि हमेशा ताजे, अच्छे और बड़े कंद लगाएं, ताकि फूलों की खेती में आपको अच्छी पैदावार मिल सके.
जानें, कितनी होगी कमाई ?
बता दें कि अगर आप एक एकड़ ज़मीन में रजनीगंधा के फूल की खेती करते हैं तो रजनीगंधा के फूल की करीब 1 लाख स्टिक मिलते हैं. इन्हें आप आस-पास की फूल मंडियों में बेच सकते हैं. अगर नजदीक में कोई बड़ा मंदिर, फूल की दुकानें, शादी घर आदि हों तो वहां से आपको फूल के और अच्छे दाम मिल सकते हैं. वहीं रजनीगंधा का एक फूल 1.5 से 8 रुपये तक में बिकता है, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि मांग कितनी है और सप्लाई कितनी हो रही है. यानी आप एक एकड़ में रजनीगंधा के फूलों की खेती से ही करीब 1.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
इन चीजों में होता है इस्तेमाल
भारत में रजनीगंधा के फूलों की खेती करीब 20 हजार हैक्टेयर क्षेत्र में हो रही है. वहीं फ्रांस, इटली, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका आदि देशों में भी इसकी खेती की बड़े पैमाने पर की जाती है. रजनीगंधा के फूल अपनी महक के कारण काफी प्रचलित हैं. इनका इस्तेमाल बुक्के, माला, बालों में लगाने के लिए और शादी-विवाह में सजावट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इसका उपयोग परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है. आपको बता दें कि रजनीगंधा की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में आप इस बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Farming, How to earn money from home, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 06:33 IST
Source link