One who stole Rs 4 lakh from Mangalcity Mall caught | व्यापारी की एक्टिवा से की थी चोरी,करणी सेना के जिलाअध्यक्ष की चोरी में पूछताछ

इंदौर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के विजयनगर में 22 अगस्त को महालक्ष्मी नगर में रहने वाले व्यापारी के साथ हुई वारदात में विजयनगर ओर लसूडिया की टीम ने मिलकर आरोपी को दबोच लिया। वह खजराना इलाके का रहने वाला है। दो दिन पहले हुई करणी सेना की कार की वारदात को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि इलाके में कई गाड़ियो की डिक्की ओर कारो से उसने वारदातें की है।
विजयनगर पुलिस ने राज रघुवंशी को दबोचा है। वह खजराना इलाके का रहने वाला है। बताया जाता है कि संजय निवासी महालक्ष्मी नगर जब अपने बेटे के साथ मंगलसिटी माल में आए तो राज रघुवंशी ने पार्किग में खड़ी उनकी एक्टिवा की डिक्की से रूपये चुरा लिये ओर फरार हो गया। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हुई। इसके बाद लगातार पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी। जिसमें राज का चेहरा पहचान में आने के बाद उसे पकड़ लिया गया।
करणी सेना के जिलाध्यक्ष की वारदात में पूछताछ
दो दिन पहले लसूडिया इलाके में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिसौदिया के साथ वारदात हुई। इसमें स्कीम नंबर 78 की होटल में खाना लेने के दौरान किसी ने उनकी कार से तीन बैग चुराए। जिसमें पिस्टल,अंगूठी ओर केश रूपये रखे थे। इस मामले में भी राज से पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि विजयनगर इलाके में पिछले दिनों डिक्कीयों से रूपये ओर मोबाइल चुराने की वारदातें भी राज ने कबूल की है। पुलिस जल्द मामले में खुलासा करेगी।
Source link