शराब दुकान बंद कराने का कर रही थी विरोध; पुलिस बोली- पहले महिला ने की शुरुआत | Was opposing the closure of the liquor shop; Police said – First woman started

जबलपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर में चेरीताल स्थित शराब दुकान का विरोध कर रही महिला के बाल पकड़कर घसीटने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो शुक्रवार का हैं। जिसमें पुलिस महिला को बाल पकड़कर घसीटते हुए दिखाई दे रही है। जिससे महिला के सिर में चोट आई हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर पुलिस ने सफाई दी है। जिसमें पुलिस का कहना है की घटनाक्रम में पहले महिला ने हाथापाई की थी।
दैनिक भास्कर ने जब महिला से बातचीत की तब महिला ने पुलिस के द्वारा की गई बर्बरता की सुनाई आपबीती….
मंगलवार की रात को कंप्यूटर की दुकान खाली कराई गई। इसके विरोध में ही रात में ही धरना दिया गया। बुधवार सुबह से दोबारा शराब दुकान के सामने बैठकर स्थानीय लोगों के साथ धरना देना शुरू कर दिया। यह सिलसिला दो – तीन दिन से चल रहा था। इसके बाद पुलिस वालों से कोई बात नहीं हुई। वह लोग आए, कहा – धरना बंद करो। इस पर हम लोगों ने कहा कि कलारी बंद करा दो और हम लोग अलग हो जाएंगे। इसके बाद वह लोग चले गए। शुक्रवार को अचानक हर वार्ड की लारी (गाड़ी) आई। जब महिलाओं ने हाथ फटकारे, तो बाल पकड़कर खींचना शुरू कर दिया। लेडिजों (महिलाओं) को उठा – उठाकर गाड़ियों में बिठाना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस वालों ने लातों से महिलाओं के पैर में मारना शुरू कर दिया। पुलिस वालों ने पैर में लात मारी। ताकि महिलाएं हाथ नहीं उठा पाए।
जो पुलिस वाला कह रहा है कि हम लोगों ने पहले विवाद शुरू किया ? वह झूठ बोल रहा है। हमारी मांग है कि कलारी वहां से बंद की जाए। दूसरी मांग है कि हमें जिसने मारा है, उसको सामने लाएं। हम भी उसको मारेंगे। वह हाथ पकड़ रही थी, जब हाथ नहीं पकड़ पाई, तो बाल पकड़े। मेरे सहित चार पांच लोगों के सिर में सूजन है।
पुलिस की सफाई पर महिला बोली…
वही जब महिला से पुलिस के द्वारा दी गई सफाई के विषय में पूछा गया तब महिला ने कहा वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस के द्वारा बाल खींच-खींच कर पिटाई की गई। वही महिला ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा हम गरीब लोग हैं, बर्तन धोने का काम करते हैं। किसी के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं करते हैं। पुलिस के द्वारा माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर हमें दोषी बनाया जा रहा है। लेकिन जब तक शराब दुकान चेरीताल से नहीं हटाई जाती हैं। तब तक हम शांत नहीं रहेंगे।
जबलपुर पुलिस की तरफ से सफाई….
चेरीताल शराब दुकान का विरोध कर रही महिला की चोटी पकड़कर महिला पुलिस द्वारा खींचे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन यह नौबत क्यों बनी. यह पूरा वीडियो देखने के बाद पता चलेगा. दरअसल वायरल होने वाला वीडियो इस पूरे घटनाक्रम का थोड़ा सा हिस्सा है, जबकि पूरा वीडियो देखें तो इसमें साफ दिख रहा है कि शराब दुकान का विरोध करने बैठी महिलाएं अचानक उग्र हो गई और हाथ में पत्थर लेकर हंगामा करने लगी। एक महिला ने उप निरीक्षक संध्या चंदेल को थप्पड़ तक जड़ दिया जोकि वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है।
रिपोर्ट- आकाश निषाद
Source link