मध्यप्रदेश

Gwalior Police frees kidnapped youth from Bhopal | एक करोड़ रूपए की फिरौती मांग रहे थे आरोपी, एक बदमाश हिरासत में लिया गया

भेपाल20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर से आ रहे अपने दोस्त को लेने पहुंचे एक युवक के अपहरण के मामले में ग्वालियर पुलिस ने किडनैप युवक को मुक्त करा लिया है। घटना दो दिन पुरानी थी। गोविंदपुरा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी थी। इसी बीच किडनैपरों ने युवक के बड़े भाई से एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। बदमाशों ने युवक के बड़े भाई को वीडियो कॉल कर उसके छोटे भाई की बात भी कराई थी।

भोपाल पुलिस के इनपुट पर ग्वालियर पुलिस ने युवक को मुक्त कराया है। गोविंदपुरा थाना पुलिस की टीम भी ग्वालियर पहुंच गई है। वहां से उसे भोपाल लाने की तैयारी की जा रही है। गोविंदपुरा थाने के टीआई अवधेश सिंह का कहना है कि एक आरोपी की में लिया गया है। जिसे भोपाल लाकर पूछताछ की जाएगी। उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

कमिशन पर खाते खुलवाने का काम करता है अगवा युवक

थाना प्रभारी अवधेश सिंह के मुताबिक पुराना नगर गोविंदपुरा निवासी रवि शुक्ला पुत्र राम निवासी (30) एलआईसी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई अर्पित शुक्ला (26) कमीशन पर बैंकों में लोगों के खाते खुलवाने का काम करता है। उसके साथ ग्वालियर का रहने वाला आयुष भी खाते खुलवाता है। अर्पित शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे अपने दोस्त आयुष को लेने बाइक लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। वहीं उसकी बाइक भी नहीं मिली।

एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी

अपहर्त अर्पित शुक्ला के बड़े भाई रवि शुक्ला ने बताया कि उनके छोटे भाई आर्पित को अगवा करने से पहले उसके दोस्त आयुष को अपहरणकर्ताओं ने अग़वा कर लिया था। वह आयुष को साथ लेकर भोपाल पहुंचे और अर्पित का भी अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता दोनों को ग्वालियर ले गए। जहां से एक आरोपी ने रविवार सुबह उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगी। वहीं फिरौती की रकम न देने पर अर्पित को जान से खत्म करने की धमकी दी थी। इस घटना के बाद उन्होंने गोविंदपुरा थाने पहुंच कर आरोपी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया।

वीडियो कॉल कर दिखाया भाई का चेहरा

फरियादी ने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल से वीडियो कॉल कर उन्हें बताया कि आपका भाई हमारे पास है। आरोपी ने अर्पित और आयुष को वीडियो कॉल कर एक कमरे में बैठे हुए दिखाया। रवि शुक्ला ने बताया कि उनके भाई अर्पित का अपहरण करने से पहले आरोपी ने उसके दोस्त आयुष का अपहरण किया। आरोपियों ने आयुष के परिजनों से भी फिरौती की रकम मांगी थी। इसके बाद आयुष के परिवार वाले अपहरणकर्ताओं से मिले।

ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन निकली और ग्वालियर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद ग्वालियर के पड़ाव थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर रविवार रात आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर अपहरण अर्पित और उसके दोस्त आयुष को मुक्त करा कर चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। गोविंदपुरा पुलिस की एक टीम ग्वालियर पहुंच गई है। जहां से उसे भोपाल लाने के तैयारी की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!