स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 New Stars: 4 होनहार भारतीय युवा जो बन सकते हैं भविष्य के सुपरस्टार बल्लेबाज | IPL 2023 New Best Players in Hindi: 4 young Indian batter who show tremendous promising as upcoming stars

IPL Upcoming Stars: आईपीएल युवाओं के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है और मौजूदा सीजन में भी कुछ होनहार खिलाड़ियों ने भविष्य का सुपरस्टार बनने की झलक दिखा दी है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
 IPL 2023 New Best Players in Hindi


IPL
2023
in
Hindi:

आईपीएल
2023

में
1
सप्ताह
समाप्त
हो
चुका
है
और
ऐसे
खिलाड़ियों
ने
अपनी
झलक
दिखानी
शुरू
कर
दी
है
जो
भविष्य
के
बड़े
स्टार
हो
सकते
हैं।
यह
भारत
के
युवा
बल्लेबाज
हैं
जिन्होंने
अभी
तक
टीम
इंडिया
में
शामिल
होने
का
सौभाग्य
हासिल
नहीं
किया
है।

लेकिन
वे
ऐसा
ही
प्रदर्शन
करते
रहे
तो
सिलेक्टरों
के
दरवाजे
पर
उनकी
खटखट
बहुत
तेजी
से
सुनाई
देने
वाली
है।
आइए
देखते
हैं
आईपीएल
के
पहले
सप्ताह
में
किन
बल्लेबाजों
ने
ऐसी
प्रतिभा
दिखाई
है।


1.
साई
सुदर्शन-

गुजरात
टाइटंस
की
खोज
साईं
सुदर्शन
ने
आईपीएल
में
अभी
तक
7
मुकाबले
खेले
हैं
और
45.8
की
औसत
के
साथ
रन
बनाए
हैं।
वे
केवल
21
साल
के
हैं
और
चेन्नई
से
ताल्लुक
रखते
हैं।
सुदर्शन
ने
गुजरात
टाइटंस
के
लिए
मौजूदा
सीजन
का
पहला
मैच
खेलते
हुए
ही
17
गेंदों
पर
22
रनों
की
पारी
खेली।

उनका
असली
प्रदर्शन
सातवें
मैच
में
देखने
को
मिला
जो
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
हुआ
था
और
वहां
इस
बाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
ने
48
गेंदों
पर
नाबाद
62
रन
बनाए।
सुदर्शन
एक
उभरते
हुए
बल्लेबाज
है
जिनके
पास
हर
तरह
के
किताबी
शॉट
मौजूद
है।


2.
तिलक
वर्मा-

मुंबई
इंडियंस
के
20
साल
के
युवा
बल्लेबाज
तिलक
वर्मा
की
जितनी
तारीफ
की
जाए
उतनी
कम
है।
आंध्र
प्रदेश
के
गुंटूर
में
जन्मे
इस
खिलाड़ी
ने
अभी
तक
15
आईपीएल
मुकाबले
खेले
हैं
और
43.73
की
औसत
से
बल्लेबाजी
की
है।
तिलक
पिछले
सीजन
की
खोज
थे।

इस
सीजन
में
भी
वर्मा
ने
पहले
ही
मैच
में
84
रनों
की
जबरदस्त
पारी
खेली
थी।
हालांकि
वे
टीम
को
जीत
नहीं
दिला
सके
लेकिन
भविष्य
के
बहुत
बड़े
स्टार
बनने
की
ओर
है।

RR vs PBKS: अश्विन ने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर धवन को दी चेतावनी, तुंरत दिखा जोस बटलर का रिएक्शन- VIDEORR
vs
PBKS:
अश्विन
ने
नॉन-स्ट्राइकर
एंड
पर
धवन
को
दी
चेतावनी,
तुंरत
दिखा
जोस
बटलर
का
रिएक्शन-
VIDEO


3.
प्रभसिमरन
सिंह

पंजाब
किंग्स
के

प्रभसिमरन
सिंह

ओपनिंग
में
आकर
कमाल
कर
रहे
हैं।
इससे
पहले
वे
आईपीएल
के
पिछले
कुछ
मैचों
में
बहुत
अच्छा
नहीं
कर
पाए
थे
लेकिन
इस
सीजन
में
22
साल
का
यह
पंजाब
का
बल्लेबाज
काफी
बेहतर
दिखाई
दे
रहा
है।

prabhsimran singh

उन्होंने
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
आईपीएल
2023
के
आठवें
मुकाबले
में
केवल
34
गेंदों
पर
60
रनों
की
पारी
खेली।
इससे
पहले
मैच
में
भी
23
रन
बना
चुके
हैं।


4.
ध्रुव
जुरेल-

यहां
राजस्थान
रॉयल्स
के
बल्लेबाज

ध्रुव
जुरैल

का
जिक्र
करना
होगा
जिन्होंने
अपने
पहले
ही
आईपीएल
मैच
में
एक
सनसनीखेज
पारी
खेली
उन्होंने
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
हारी
हुई
बाजी
को
जीतने
पलटने
की
भरसक
कोशिश
की
और
15
गेंदों
पर
नॉटआउट
32
रन
बनाए।

dhruv jurel stats

ध्रुव
इंपैक्ट
प्लेयर
के
तौर
पर
आए
थे
और
उन्होंने
मैच
पर
अपना
अच्छा
खासा
इंपैक्ट
छोड़ा
है।
भले
ही
राजस्थान
को
हार
मिली
है
लेकिन
ध्रुव
आने
वाले
मैचों
में
देखने
लायक
चेहरा
होंगे।
वह
उत्तर
प्रदेश
के
आगरा
से
ताल्लुक
रखते
हैं।

English summary

IPL 2023 New Best Players in Hindi: 4 young Indian batter who show tremendous promising as upcoming stars




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!