IPL 2023 New Stars: 4 होनहार भारतीय युवा जो बन सकते हैं भविष्य के सुपरस्टार बल्लेबाज | IPL 2023 New Best Players in Hindi: 4 young Indian batter who show tremendous promising as upcoming stars

IPL Upcoming Stars: आईपीएल युवाओं के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है और मौजूदा सीजन में भी कुछ होनहार खिलाड़ियों ने भविष्य का सुपरस्टार बनने की झलक दिखा दी है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
in
Hindi:
आईपीएल
2023
में
1
सप्ताह
समाप्त
हो
चुका
है
और
ऐसे
खिलाड़ियों
ने
अपनी
झलक
दिखानी
शुरू
कर
दी
है
जो
भविष्य
के
बड़े
स्टार
हो
सकते
हैं।
यह
भारत
के
युवा
बल्लेबाज
हैं
जिन्होंने
अभी
तक
टीम
इंडिया
में
शामिल
होने
का
सौभाग्य
हासिल
नहीं
किया
है।
लेकिन
वे
ऐसा
ही
प्रदर्शन
करते
रहे
तो
सिलेक्टरों
के
दरवाजे
पर
उनकी
खटखट
बहुत
तेजी
से
सुनाई
देने
वाली
है।
आइए
देखते
हैं
आईपीएल
के
पहले
सप्ताह
में
किन
बल्लेबाजों
ने
ऐसी
प्रतिभा
दिखाई
है।
1.
साई
सुदर्शन-
गुजरात
टाइटंस
की
खोज
साईं
सुदर्शन
ने
आईपीएल
में
अभी
तक
7
मुकाबले
खेले
हैं
और
45.8
की
औसत
के
साथ
रन
बनाए
हैं।
वे
केवल
21
साल
के
हैं
और
चेन्नई
से
ताल्लुक
रखते
हैं।
सुदर्शन
ने
गुजरात
टाइटंस
के
लिए
मौजूदा
सीजन
का
पहला
मैच
खेलते
हुए
ही
17
गेंदों
पर
22
रनों
की
पारी
खेली।
The
moment
Gujarat
Titans
won
the
match
–
Sai
Sudharsan
the
hero!
pic.twitter.com/9GqrMgxsmW—
CricketMAN2
(@ImTanujSingh)
April
4,
2023
उनका
असली
प्रदर्शन
सातवें
मैच
में
देखने
को
मिला
जो
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
हुआ
था
और
वहां
इस
बाएं
हाथ
के
बल्लेबाज
ने
48
गेंदों
पर
नाबाद
62
रन
बनाए।
सुदर्शन
एक
उभरते
हुए
बल्लेबाज
है
जिनके
पास
हर
तरह
के
किताबी
शॉट
मौजूद
है।
2.
तिलक
वर्मा-
मुंबई
इंडियंस
के
20
साल
के
युवा
बल्लेबाज
तिलक
वर्मा
की
जितनी
तारीफ
की
जाए
उतनी
कम
है।
आंध्र
प्रदेश
के
गुंटूर
में
जन्मे
इस
खिलाड़ी
ने
अभी
तक
15
आईपीएल
मुकाबले
खेले
हैं
और
43.73
की
औसत
से
बल्लेबाजी
की
है।
तिलक
पिछले
सीजन
की
खोज
थे।
How
valuable
has
been
this
knock
from
Tilak
Varma!
Holding
one
end
together
with
wickets
falling!
Quality
half-century
from
the
left-hander…#MIvsRCB
#IPL2023
#TataIPL
#ViratKohli
#RohitSharma
#RCBvMIpic.twitter.com/HS3R4kkR1U—
OneCricket
(@OneCricketApp)
April
2,
2023
इस
सीजन
में
भी
वर्मा
ने
पहले
ही
मैच
में
84
रनों
की
जबरदस्त
पारी
खेली
थी।
हालांकि
वे
टीम
को
जीत
नहीं
दिला
सके
लेकिन
भविष्य
के
बहुत
बड़े
स्टार
बनने
की
ओर
है।
RR
vs
PBKS:
अश्विन
ने
नॉन-स्ट्राइकर
एंड
पर
धवन
को
दी
चेतावनी,
तुंरत
दिखा
जोस
बटलर
का
रिएक्शन-
VIDEO
3.
प्रभसिमरन
सिंह–
पंजाब
किंग्स
के
प्रभसिमरन
सिंह
ओपनिंग
में
आकर
कमाल
कर
रहे
हैं।
इससे
पहले
वे
आईपीएल
के
पिछले
कुछ
मैचों
में
बहुत
अच्छा
नहीं
कर
पाए
थे
लेकिन
इस
सीजन
में
22
साल
का
यह
पंजाब
का
बल्लेबाज
काफी
बेहतर
दिखाई
दे
रहा
है।

उन्होंने
राजस्थान
रॉयल्स
के
खिलाफ
आईपीएल
2023
के
आठवें
मुकाबले
में
केवल
34
गेंदों
पर
60
रनों
की
पारी
खेली।
इससे
पहले
मैच
में
भी
23
रन
बना
चुके
हैं।
4.
ध्रुव
जुरेल-
यहां
राजस्थान
रॉयल्स
के
बल्लेबाज
ध्रुव
जुरैल
का
जिक्र
करना
होगा
जिन्होंने
अपने
पहले
ही
आईपीएल
मैच
में
एक
सनसनीखेज
पारी
खेली
उन्होंने
पंजाब
किंग्स
के
खिलाफ
हारी
हुई
बाजी
को
जीतने
पलटने
की
भरसक
कोशिश
की
और
15
गेंदों
पर
नॉटआउट
32
रन
बनाए।

ध्रुव
इंपैक्ट
प्लेयर
के
तौर
पर
आए
थे
और
उन्होंने
मैच
पर
अपना
अच्छा
खासा
इंपैक्ट
छोड़ा
है।
भले
ही
राजस्थान
को
हार
मिली
है
लेकिन
ध्रुव
आने
वाले
मैचों
में
देखने
लायक
चेहरा
होंगे।
वह
उत्तर
प्रदेश
के
आगरा
से
ताल्लुक
रखते
हैं।
English summary
IPL 2023 New Best Players in Hindi: 4 young Indian batter who show tremendous promising as upcoming stars