मध्यप्रदेश

People of two villages fought over forest land: Guns were fired, bikes were also damaged, video of the fight surfaced | फॉरेस्ट जमीन को लेकर विवाद, दो गांवों के लोग झगड़े;VIDEO: हवाई फायर हुआ, बाइक क्षतिग्रस्त – Shivpuri News


शिवपुरी के कोलारस थाना की लुकवासा चौकी क्षेत्र में फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को दो गांव के लोग आमने-सामने आ गए। इस झगडे में गोली चलने की बात सामने आई है। फॉरेस्ट की जमीन पर कब्जे की शिकायत एक पक्ष ने लुकवासा चौकी में की है। ग्रामीणों मे

.

जानाकरी के मुताबिक टोरिया और राछी गांव के बीच फॉरेस्ट की जमीन है। इस जमीन को राछी गांव के ग्रामीण चरनोई जमीन के रूप में अपने पशुओं के लिए इस्तेमाल करते हैं। लुकवासा चौकी के दर्ज लिखित शिकायत के मुताबिक इस जमीन पर टोरिया गांव का रहने वाला शिवराज यादव कब्जा करना चाहता है। आज शिवराज यादव अपने बेटों और कुछ साथियों के साथ फॉरेस्ट की जमीन को जोतने ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था।

इसकी सूचना राछी के ग्रामीणों को लग गई तो वे मौके पर पहुंच गए। इस पर शिवराज यादव और उसके पक्ष के लोगों ने बंदूक से हवाई फायर कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा भी हुआ। इस झगड़े में एक बाइक क्षतिग्रस्त हुई है। गनीमत रही कि झगड़ा ज्यादा नहीं बढ़ा, किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

इस मामले में लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी का कहना है कि मौके पर पुलिस फोर्स भेजा था। लेकिन कोई नहीं मिला। पड़ताल हो रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!