मध्यप्रदेश
गले में आर-पार फंसी लोहे की रॉड, 3 थानों का पुलिस बल मौके पर | Iron rod stuck across the neck, police force of 3 police stations on the spot

राजगढ़ (भोपाल)41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजगढ़ में सोयत गोघटपुर रोड पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बुधवार को रात रात 8 बजे माचलपुर पुलिस ने 28 वर्षीय युवक की लाश मिली है। युवक के गले मे लोहे की रॉड फंसी थी। जिसे देखकर ही लग रहा है कि किसी ने हत्या की है। युवक की पहचान धनोदा निवासी लखन राजपूत (28) के रूप में हुई है।
मामला हत्या से जुड़ा होने के चलते घटना के बाद मौके पर खिलचीपुर एसडीओपी आनंद राय सहित तीन थाने का पुलिस बल तैनात किया है। वहीं, पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए माचलपुर भिजवाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।


खबरें और भी हैं…
Source link