देश/विदेश

गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस आई और… बांद्रा टर्मिनस में कैसे मच गई भगदड़? रेलवे अधिकारी ने बताई वजह

मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित बांद्रा टर्मिनस पर रविवार तड़के मची भगदड़ में कम से कम 9 लोग घायल हो गए. दरअसल रेलवे स्टेशन पर दिवाली और छठ पूजा मनाने के लिए अपने घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा थी. देर रात करीब 2:45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस आ गई. लोग यहां सीट लूटने के लिए चलती ट्रेन में ही चढ़ने की कोशिश करने लगे. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भगदड़ मच गई.

ठाणे सेंट्रल रेलवे के डिप्टी कमिश्नर मनोज नाना पाटिल ने रविवार को इस हादसे के पीछे की वजहों से बारे में बताया. उन्होंने कहा कि त्योहारों की वजह से वहां यात्रियों की संख्या काफी ज़्यादा थी. उन्होंने बताया कि सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से दो अनारक्षित ट्रेन (जनरल टिकट वाले ट्रेन) चलाने की घोषणा की थी, लेकिन स्पेशल ट्रेन नहीं आई, इस वजह से अंत्योदय एक्सप्रेस में भीड़ बढ़ गई. इस वजह से भगदड़ मच गई.

‘स्पेशल ट्रेन नहीं आई और…’
मनोज नाना पाटिल ने कहा, ‘अंत्योदय एक्सप्रेस हर रविवार को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन है. यह अनारक्षित ट्रेन है और किराया कम होने की वजह से इसमें आमतौर पर बहुत ज़्यादा भीड़ होती है. दिवाली के त्योहार की वजह से इस बार ज़्यादा भीड़ थी. कल जो स्पेशल ट्रेन चलनी थी वो भी नहीं आई. इसकी वजह से यहां और भी ज़्यादा भीड़ हो गई. हमारी टीम वहां मौजूद थी. लेकिन अचानक लोग सीट के लिए भागने लगे. इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.’

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के त्योहारों के दौरान यात्री जल्दी से जल्दी सीट पर कब्जा करने के लिए भागते हैं, क्योंकि कोई आरक्षण नहीं होता. सुबह से ही सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें लोग भागते और चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं और कुछ यात्री घायल और खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
एक वीडियो में एक शख्स को खून से लथपथ देखा गया, जबकि उसके बगल में एक और घायल यात्री लेटा हुआ है. चौंकाने वाली बात यह है कि कई लोग डिब्बे में चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक यात्री के पैर में चोट लगी हुई है और वह दरवाजे के पास लेटा हुआ है.




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!