Mp News:बाघ ने किया गाय पर हमला, दहशत में ग्रामीण, हाथियों की मदद से सर्चिंग जारी – Mp News: Tiger Attacks Cow, Villagers In Panic, Search Continues With The Help Of Elephants

छतरपुर में बाघ के मूवमेंट की पुष्टि पगमार्क से हुई है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के चंद्रनगर वन परिक्षेत्र अंतर्गत रनगुवां गांव के पास खेतों में बाघ दिखने से एक बार फिर दहशत का माहौल है। खेतों पर किसान अपनी फसलों की कटाई में लगे हैं। बाघ के विचरण से क्षेत्र के किसान दहशत में हैं।
मंगलवार को बाघ के खेतों में फुटप्रिंट (पैरों के निशान) मिले हैं। वहीं बाघ ने गाय पर हमला भी किया है। पन्ना टाइगर रिजर्व और छतरपुर जिले की वन विभाग की टीम अब दो हाथियों के सहारे बाघ की सर्चिंग में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चन्द्रनगर वन परिक्षेत्र के रनगुवां क्षेत्र के खेतों के पास सोमवार को ग्रामीणों ने बाघ को टहलते हुए देखा। इससे किसान और ग्रामीणों में दहशत है। मामले की जानकारी लगने पर पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम दो हाथियों की मदद से लगातार टाइगर की सर्चिंग कर रही है। वहीं वन विभाग की टीम लोगों को सतर्क रहने एवं रिहायशी इलाके से बाहर न जाने की समझाइश दे रही है।
गांव के पास ही पहाड़ी है, जिसकी झाडिय़ों में बाघ आंख-मिचौली कर रहा है। वन विभाग के लगातार मना करने के बावजूद भी बड़ी संख्या में ग्रामीण बाघ को देखने जमा है। ऐसे में किसी भी हादसे की आशंका भी बनी हुई है। फिलहाल लगातार हाथियों के जरिए पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम सर्चिंग कर रही है। जो लगातार जारी है।
Source link