स्पोर्ट्स/फिल्मी

ICC T20I Rankings में छाई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम, राशिद खान की नंबर 1 पर वापसी हुई | ICC T20I Rankings: Afghanistan cricket team shines as Rashid Khan returns back to number one bowler

ICC T20I Bowling Rankings में अफगानिस्तान का जलवा ऐसा कायम है कि आप इनके खिलाफ कोई हल्की टीम उतारने की भूल नहीं करेंगे। राशिद खान ने वानिंदु हसरंगा से अपना नंबर एक टी20 बॉलर का ताज भी वापस हथिया लिया है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Afghanistan cricket team

अफगानिस्तान
(Afghanistan)
के
स्टार
राशिद
खान
(Rashid
Khan)
ने
शारजाह
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
अफगानिस्तान
की
टी20
टीम
की
कप्तानी
करते
हुए

ऐतिहासिक
सीरीज
जीत

में
लीड
किया।
तालिबान
के
शासन
के
बाद
उतार-चढ़ाव
से
भरे
रहे
अफगानिस्तान
क्रिकेट
में
ये
एक
बहुत
बड़ा
बूस्ट
है।
भले
ही
पाकिस्तान
ने
उनकी
दूसरे
पंक्ति
की
टीम
उतारी
लेकिन
अभी
भी
ये
अफगानिस्तान
के
सामने
बहुत
मजबूत
टीम
थी।
लेग
स्पिनर
राशिद
खान
ने
कसी
हुई
गेंदबाजी
भी
की
और
अब
ICC
T20I
रैंकिंग
में
नंबर
1
पर
वापसी
की
है।
अफगानिस्तान
ने
ये
सीरीज
2-1
से
जीती
थी।


राशित
खान
की
ताज
पर
वापसी-

राशिद
लंबे
समय
से
टी20
के
सबसे
बेहतरीन
स्पिनर
के
तौर
पर
मौजूद
हैं।
वे
2018
में
पहली
बार
खेल
के
सबसे
छोटे
प्रारूप
में
नंबर
वन
गेंदबाज
बने
थे।
लेकिन
हाल
में
ही
2022
में
टी20
विश्व
कप
में
शानदार
प्रदर्शन
के
बाद
श्रीलंका
के
वानिन्दु
हसरंगा
टॉप
पर
पहुंच
गए
थे।
इससे
पहले
तक
राशिद
लगातार
नंबर
एक
पर
कायम
थे।
राशिद
ने
हाल
में
हुई
सीरीज
में
शारजाह
में
पाकिस्तान
के
खिलाफ
तीनों
मैचों
में
एक-एक
लिया।
उनका
इकॉनमी
रेट
बहुत
ही
शानदार
5
का
रहा।
राशिद
के
अब
710
रेटिंग
पॉइंट
हैं,
जो
हसरंगा
से
15
अधिक
है।
वानिंदु
टी20
में
गेंदबाजी
रैंकिंग
में
दूसरे
स्थान
पर
हैं।


अफगानिस्तान
टीम
को
हल्के
में
लेने
की
भूल
बेकार
है

इस
बीच,
अफगानिस्तान
के
तेज
गेंदबाज
फजलहक
फारूकी
को
सबसे
अधिक
फायदा
मिला।
वे
पाकिस्तान
के
खिलाफ
गेंद
से
शानदार
दिखाई
दिए
थे
और
इस
प्रदर्शन
के
लिए
उन्हें
अब
अवॉर्ड
भी
मिल
गया
है
क्योंकि
बाएं
हाथ
के
तेज
गेंदबाज
12
स्थानों
की
छलांग
लगाकर
नंबर
3
पर
पहुंच
गए।
फारूकी
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
भी
तेज
गेंदबाज
हैं
और
उन्होंने
ऐतिहासिक
सीरीज
के
दौरान
पांच
विकेट
सिर्फ
4.75
की
इकॉनमी
रेट
के
साथ
हासिल
किए
थे।

IPL के वो ओवर जिनमें गिरे सर्वाधिक विकेट, एक बार 4 बल्लेबाजों को OUT करके भी हैट्रिक नहीं ले पाया बॉलरIPL
के
वो
ओवर
जिनमें
गिरे
सर्वाधिक
विकेट,
एक
बार
4
बल्लेबाजों
को
OUT
करके
भी
हैट्रिक
नहीं
ले
पाया
बॉलर

मजे
की
बात
ये
है
कि
आईसीसी
टी20
रैंकिंग
को
देखने
के
बाद
अफगानिस्तान
के
खिलाफ
छोटी
टीम
को
उतारने
की
भूल
करने
से
बचना
ही
चाहेंगे
क्योंकि
अफगानिस्तान
के
पास
अब
ICC
T20I
बॉलिंग
रैंकिंग
के
टॉप
10
में
3
खिलाड़ी
हैं,
क्योंकि
ऑफ
स्पिनर
मुजीब
उर
रहमान
8वें
स्थान
पर
हैं।
शारजाह
में
अफगानिस्तान
की
जीत
में
4
विकेट
लेने
के
बाद
मुजीब
10वें
से
8वें
स्थान
पर
पहुंच
गए।


हार्दिक
पांड्या
नंबर
दो
ऑलराउंडर
हैं

इस
बीच
ऑस्ट्रेलिया
के
तेज
गेंदबाज
जोश
हेजलवुड
चोट
के
चलते
चौथे
स्थान
पर
खिसक
गए।
आईपीएल
2023
में
SRH
भी
हेजलवुड
पर
नजर
रख
रही
है।
इंग्लैंड
के
लेग
स्पिनर
आदिल
रशीद
नंबर
पांच
पर
मौजूद
है।
इस
रैंकिंग
में
भारत
की
बात
की
जाए
तो
हार्दिक
पांड्या
ऑलराउंडर
की
रैंकिंग
में
नंबर
2
पर
हैं।
टॉप
पर
बांग्लादेश
के
शाकिब
अल
हसन
उनसे
15
रेटिंग
अंक
आगे
हैं।

English summary

ICC T20I Rankings: Afghanistan cricket team shines as Rashid Khan returns back to number one bowler


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!