IPL के वो ओवर जिनमें गिरे सर्वाधिक विकेट, एक बार 4 बल्लेबाजों को OUT करके भी हैट्रिक नहीं ले पाया बॉलर | Ipl History Yuzvendra Chahal To Andre Russell Who Took Most Wickets In One Over In Indian Premier League

IPL 2023: आईपीएल के इतिहास में ऐसे कई मौके आए लेकिन जब गेंदबाजों ने हैट्रिक भी ली और एक ओवर में तीन विकेट भी। आइए देखते हैं सबसे ज्यादा विकेट किन ओवरों में गिरे।
Cricket
oi-Antriksh Singh

आईपीएल
का
अगला
सीजन
(IPL
2023)
शुरू
होने
में
केवल
1
दिन
और
बाकी
है।
इसके
बाद
गुजरात
टाइटंस
और
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खेलने
के
लिए
उतरेंगी।
हार्दिक
पांड्या
की
अगुवाई
में
इस
टीम
ने
पिछली
बार
अपना
पहला
सीजन
खेलते
हुए
यहीं
पर
खिताब
जीता
था।
ये
लीग
वैसे
तो
बल्लेबाजों
के
रिकॉर्ड
के
नाम
ज्यादा
रहती
है
लेकिन
पिछले
कुछ
चीजों
में
हमने
देखा
है
कि
गेंदबाजों
ने
भी
काफी
अच्छी
तरह
से
अपने
अनुकूल
परिस्थितियों
का
फायदा
उठाया।
कब
गिरे
एक
ओवर
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
इस
बार
गेंदबाजों
को
पिछले
कई
सीजनों
की
तुलना
में
कई
अलग-अलग
पिचों
पर
खेलने
का
मौका
मिलेगा।
कुछ
विकेटों
पर
पिटाई
होगी
तो
कुछ
पिचों
पर
मदद
भी
मिलेगी।
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
क्या
आईपीएल
के
एक
ओवर
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
का
रिकॉर्ड
नए
सीजन
में
टूटेगा
या
नहीं।
टी20
क्रिकेट
में
एक
ओवर
में
रनों
की
सुनामी
आना
और
विकेटों
का
टूटते
जाना
कोई
आश्चर्य
की
बात
नहीं
है।
जब
डेथ
ओवर
आते
हैं
तो
टीम
के
सामने
कई
बार
करो
या
मरो
की
स्थिति
होती
है।
ऐसी
स्थिति
में
विकेट
भी
मिल
सकते
हैं
और
रन
भी
बन
सकते
हैं।
ये
टी20
का
आयाम
आईपीएल
जैसी
लीगों
की
रोचकता
हमेशा
बनाए
रखता
है।

1.
पुणे
वारियर्स
और
सनराइजर्स
हैदराबाद-
4
विकेट
आईपीएल
इतिहास
में
एक
ओवर
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
गिरने
के
मामले
में
टॉप
पर
पुणे
वारियर्स
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
का
मुकाबला
आता
है
जो
17
अप्रैल
2013
में
खेला
गया
था।
पुणे
वारियर्स
की
टीम
अब
नहीं
खेलती
है
और
उस
मुकाबले
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
अमित
मिश्रा
ने
वारियर्स
की
पारी
में
ऐसा
19वां
ओवर
किया
था
जिसमें
4
विकेट
मिले
थे।
इन
विकेटों
के
धराशाई
होने
के
बाद
हैदराबाद
की
जीत
भी
पक्की
हो
गई
थी।
IPL
इतिहास
के
5
सबसे
महंगे
ओवर,
दो
बार
बने
36
से
ज्यादा
रन,
क्रिस
गेल
ने
की
थी
गेंदबाजी
की
धुनाई
ये
लो-स्कोरिंग
मुकाबला
था
जो
पुणे
में
हुआ
था
और
यहां
पर
सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
आठ
विकेट
पर
केवल
119
रन
बनाए
थे
जिसके
जवाब
में
पुणे
वारियर्स
108
रन
बनाकर
ही
ढेर
हो
गया।
अमित
मिश्रा
ने
मैच
में
ऑलराउंड
प्रदर्शन
किया
जहां
उन्होंने
24
गेंदों
पर
30
रन
बनाए
और
19
रन
देकर
चार
विकेट
लिए।
उस
ओवर
में
क्या
हुआ-
यहां
अमित
मिश्रा
ने
पहली
गेंद
पर
1
रन
दिया,
दूसरी
गेंद
पर
उनको
एंजेलो
मैथ्यूज
का
विकेट
मिला।
तीसरी
गेंद
पर
1
रन
गया।
चौथी,
पांचवी
और
छठी
गेंद
पर
अमित
मिश्रा
ने
हैट्रिक
पूरी
की।
इस
हैट्रिक
में
उन्होंने
भुवनेश्वर
कुमार,
राहुल
शर्मा
और
अशोक
डिंडा
को
चलता
किया
था।

2.
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
और
गुजरात
टाइटंस-
4
विकेट
दूसरे
नंबर
पर
आता
है
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
मुंबई
के
डीवाई
पाटिल
स्टेडियम
में
हुआ
मुकाबला
जो
23
अप्रैल
2022
को
हुआ
था।
इस
मैच
में
पहली
पारी
के
20वें
ओवर
में
4
विकेट
आउट
हुए
थे
लेकिन
गेंदबाज
की
हैट्रिक
नहीं
हुई
थी।
यह
बॉलर
थे
केकेआर
के
आंद्रे
रसैल
जिन्होंने
पहली
गेंद
पर
ही
अभिनव
मनोहर
को
2
रनों
पर
चलता
कर
दिया।
दूसरी
पर
लॉकी
फर्ग्यूसन
बिना
खाता
खोले
आउट
हो
गए,
तीसरी
गेंद
पर
1
रन
बना
और
चौथी
पर
चौका
लगा।
पांचवीं
गेंद
पर
राहुल
तेवतिया
कैच
आउट
हुए
और
छठी
गेंद
पर
यश
दयाल
को
रसेल
ने
फिर
से
बिना
खाता
खोले
आउट
कर
दिया।
जब
टीम
के
काम
नहीं
आए
ये
4
विकेट
इसके
बावजूद
गुजरात
टाइटंस
ने
मैच
को
8
रनों
से
जीतने
में
कामयाबी
दर्ज
की
थी।
इस
मैच
में
22
रन
देकर
दो
विकेट
लेने
वाले
राशिद
खान
को
‘प्लेयर
ऑफ
द
मैच’
दिया
गया
था।

3.
राजस्थान
रॉयल्स
vs
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
–
4
विकेट
नंबर
3
पर
राजस्थान
रॉयल्स
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
का
मैच
मुंबई
के
ब्रेबोर्न
स्टेडियम
में
18
अप्रैल
2022
को
हुआ
था।
इस
ओवर
में
भी
4
विकेट
गिरे
थे
और
यह
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
की
पारी
का
17वां
ओवर
था।
क्या
हुआ
था
उस
ओवर
में-
इस
दौरान
राजस्थान
रॉयल्स
के
लेग
स्पिनर
युजवेंद्र
चहल
गेंदबाज
थे
जिन्होंने
अपनी
पहली
गेंद
पर
ही
वेंकटेश्वर
अय्यर
को
संजू
सैमसन
के
हाथों
स्टंप
करा
दिया।
दूसरी
गेंद
पर
कोई
रन
नहीं
बना,
तीसरी
गेंद
पर
सिंगल
लिया
गया
और
चौथी
गेंद
वाइड
साबित
हुई।
उसके
बाद
फिर
चौथी
गेंद
पर
एलबीडब्ल्यू
की
अपील
की
गई
जहां
श्रेयस
अय्यर
आउट
पाए
गए।
पांचवीं
गेंद
पर
शिवम
मावी
भी
चहल
की
गेंद
पर
चलते
बने
और
अंतिम
गेंद
चहल
ने
पैटकमिंस
को
शून्य
पर
आउट
करते
हुए
अपनी
हैट्रिक
पूरी
की।
पैटकमिंस
संजू
सैमसन
के
हाथों
लपके
गए
थे
और
इस
मैच
में
राजस्थान
रॉयल्स
को
7
रनों
से
जीत
मिली।
चहल
को
40
रन
देकर
पांच
विकेट
लेने
के
चलते
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
दिया
गया।
बाकी
सभी
मौकों
पर
3
विकेट
ही
गिरे
हैं-
आईपीएल
में
टॉप
विकेट
लेने
के
मामले
में
तीन
बार
चार
विकेट
है
लेकिन
बाद
में
पूरी
लिस्ट
में
आपको
3
ही
विकेट
देखने
के
लिए
मिलते
हैं।
यानी
अगर
आप
टॉप
फाइव
की
बात
करेंगे
तो
अगले
2
स्थान
तीन-तीन
विकेट
लेने
वाली
टीमों
ने
भरे
हैं
और
अगर
आप
टॉप-टेन
की
भी
बात
करेंगे
तो
भी
आपको
अगले
7
स्थानों
पर
तीन-तीन
विकेट
ही
मिलेंगे।
English summary
Ipl History Yuzvendra Chahal To Andre Russell Who Took Most Wickets In One Over In Indian Premier League
Source link