मां की हैवानियात! प्रेमी संग मिलकर 1.5 साल के बेटे पर बरसाए डंडे, हालत गंभीर

अलप्पुझा. केरल के तटवर्ती जिले अलप्पुझा में डेढ़ साल के एक बच्चे की उसकी मां और उसके पुरुष मित्र ने कथित तौर पर डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोट पहुंची है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि बच्चे को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके एक हाथ की हड्डी टूट गई है. पुलिस ने बताया कि डंडे से पिटाई किये जाने के कारण बच्चे के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. यह घटना रविवार को कुठियाथोडु थाना क्षेत्र में घटी.
मां के पुरुष मित्र ने बच्चे की पिटाई करने के बाद उसे उसके पिता के घर पहुंचा दिया. बच्चे के माता-पिता अलग हो गए हैं.
शिकायत मिलने पर पुलिस ने बच्चे की मां और उसके पुरुष मित्र के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
.
Tags: Crime Against Child, Crime News
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 23:44 IST
Source link