The committee will investigate private schools | समिति करेगी निजी स्कूलों की जांच: पाठ्यक्रम कि पुस्तकों, फीस संरचना सहित अन्य जांच के लिए कलेक्टर ने किया समिति का गठन – Katni News

कटनी जिले के निजी स्कूलों में फर्जी, डूप्लीकेट आईएसबीएन पाठ्य-पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल करने और शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले की जांच के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने समिति का गठन किया है। समिति में शिक्षा विभाग के तीस अधिकारी शामिल है
.
समिति के अधिकारी निजी स्कूलों में संचालित पाठ्यक्रम की पाठ्य-पुस्तकों में फर्जी आईएसबीएन नंबर की पुस्तकों के चलन में होने की जांच करेंगे। साथ ही पिछले सत्रों के आडिटेड लेखों की जानकारी, फीस संरचना कक्षा वार, संवर्गवार विभिन्न मद की भी जांच करेंगे।
जांच समिति शासन की स्कूल बैग पॉलिसी के तहत कक्षावार तय मानकों के अनुसार कक्षा वार बस्तों के वजन की भी जांच करने, निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेशित छात्रों से फीस लेने संबंधी जानकारी लेने के अलावा स्कूल वेबसाइट और नोटिस बोर्ड मे पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी, पठन सामग्री, बैज, यूनिफॉर्म, स्पोर्ट्स किट, ट्रांसपोर्ट सुविधा फीस की भी जांच की जाएगी।
स्कूल बस के परिवहन अनुमति की जानकारी ली भी जाएगी।
Source link