श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में बारह दिवसीय स्पोर्ट फेस्ट 2023 का भव्य शुभारंभ आज से

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय बलवीर सिंह गौतम स्मृति में 8 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक स्पोर्ट फेस्टका आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत विभिन्न आउटडोर एवं इनडोर खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट,विभिन्न दौड़, ऊँची कूद, भाला फेंक, खो-खो, टेबल टेनिस, कबड्डी,शतरंज शामिल हैं। जिनमें प्रत्येक संकाय की पृथक-पृथक पुरुष एवं महिला टीम गठित की गई है। स्पोर्ट फेस्ट 2023 के उद्घाटन समारोह की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अरविंद पटेरिया, विधायक राजनगर, कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय ललिता यादव, विधायक छतरपुर करेंगी एवं विशिष्ट अतिथि ज्योति चौरसिया नगर पालिका अध्यक्ष छतरपुर होंगे।
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय डॉ. बृजेन्द्र सिंह गौतम ने खेल उत्सव के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिससे पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सकें और खेलों में रुचि के अनुसार उनको अपने भविष्य में आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर प्राप्त हो सके।
विश्वविद्यालय के चेयरमेन डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह गौतम ने सभी खिलाडि़यों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें देते हुऐ कहा कि खेल व्यक्ति के व्यक्तित्व का प्रमुख आयाम होते है। बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं जो शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न खेलों और शारीरिक दक्षताओं में भी तेज तर्रार होते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने, उन्हें अवसर प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है।
स्पोर्ट फेस्ट 2023 के उद्धघाटन दिवस पर रोमांचकारी क्रिकेट मैच का आयोजन मानविकी सामाजिक विज्ञान संकाय बनाम इंजीनियरिंग संकाय तथा कृषि संकाय बनाम मैनेजमेंट संकाय के मध्य होगा। स्पोर्ट फेस्ट 2023 आयोजन समिति में डॉ.शिवेन्द्र सिंह, डॉ.सचिन व्यास, डॉ. आशीष पचौरी, विवेक प्रताप सिंह, शिवराज सिंह, गौरव शर्मा, नीरज पटेल, पूनम चौरसिया, सुमेधा राय सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चैयरमेन डॉ.पुष्पेंद्र सिंह गौतम जी है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महोदय डॉ. ब्रजेंद्र सिंह गौतम जी एवं कुलपति डॉ.अनिल कुमार धगट, उपकुलपति गिरीश त्रिपाठी, कुलसचिव विजय सिंह ने छात्रों को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।