MPPSC में पाई उपलब्धि: छतरपुर के शशांक जैन बने असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफीसर
(रत्नेश जैन बकस्वाहा)

छतरपुर / – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एमपीपीएससी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमें छतरपुर के शशांक जैन को असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के रूप में चयनित किया गया है। ज्ञातव्य है कि शशांक जैन छतरपुर के प्रतिष्ठित व्यवसाई और वैष्णवी ऑटोमोबाइल के संचालक पिंटू जैन के पुत्र हैं। शशांक जैन की इस बड़ी उपलब्धि पर आईएएस सुरेश जैन भोपाल, भारतीय जैन संघठन के सम्भागीय अध्यक्ष सहित अनेक संस्थाओं जुडे राजेश रागी वरिष्ठ पत्रकार,भागचन्द पीलीदुकान,जैन तीर्थ द्रोणगिरि के सुनील घुवारा, नरेन्द्र मुंगवारी शिक्षक, सनत कुटौरा, निर्मल बारौ, प्रमोद पाटनी,डा.रवि कपासिया, देवपाल, हरिश्चंद्र कल्लू सेठ, हुकमचंद्र पूर्व सरपंच व जनपद सदस्य, राजेन्द्र कुली, जैन तीर्थ नैनागिरि के देवेन्द्र लुहारी, सुरेश हल्लू सेठ,वीरेंद्र सिंघई,सुकमाल, डा.पूर्णचन्द्र, मोतीलाल सांधेलिया, सुमतिप्रकाश प्राचार्य, विजन टीम के इंजी अजित जैन, अंकित सेठ, सहित अनेक जनप्रतिनिधिव समाजसेवियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
🙏रत्नेश जैन पत्रकार बकस्वाहा