देश/विदेश

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर संभलकर बोलें, बृजभूषण शरण सिंह को भाजपा की हिदायत

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह से इस बात का ध्यान रखने को कहा है कि पहलवानों खासतौर पर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर टिप्पणियों से कोई विवाद पैदा न हो. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. पूर्व भाजपा सांसद पर विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के कुछ शीर्ष एथलीटों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे.

महिला पहलवान विनेश फोगाट के शुक्रवार को कांग्रेस शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया था कि यह बात सत्य साबित हुई कि उनके खिलाफ महिला पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था. उन्होंने कहा था, “मेरे खिलाफ जब महिला पहलवानों ने आरोप लगाए थे, मैंने तभी बोल दिया था कि यह कांग्रेस की साजिश है. हरियाणा के बड़े नेता दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा हमारे खिलाफ साजिश कर रहे हैं.”

इसके अगले दिन शनिवार को बृजभूषण ने कहा कि कांग्रेस ने डब्ल्यूएफआई पर नियंत्रण और भारतीय जनता पार्टी पर हमले की अपनी ‘साजिश’ में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को “मोहरे” के तौर पर इस्तेमाल किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता सिंह ने गोड्डा में कहा कि उन्होंने 2012 के डब्ल्यूएफआई चुनाव में कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा को हराया था, इसलिए वे उनसे रंजिश रखते हैं.

यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दो प्रमुख चेहरे फोगाट और पुनिया के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा, “वे चेहरे थे… वे मोहरे थे. (हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री) भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस और कांग्रेस परिवार ने उन्हें मोहरों की तरह इस्तेमाल किया.” उन्होंने पीटीआई से कहा, “यह सब भारतीय कुश्ती महासंघ पर नियंत्रण पाने और भाजपा तथा उसकी विचारधारा पर हमला करने के लिए रची गई साजिश थी…राहुल की यह टीम, कांग्रेस इस तरह का काम करती रहती है.”

गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख सिंह पर पिछले वर्ष कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और उनके खिलाफ जांच की मांग को लेकर कई सप्ताह तक धरना दिया था. आंदोलन के कारण कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से छह बार लोकसभा सदस्य रहे सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के पद से हटना पड़ा था. वह वर्तमान में एक अदालत में आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं.

Tags: Bajrang punia, BJP, Brij Bhushan Sharan Singh, Congress, Vinesh phogat


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!