OMG! चूहे का मर्डर, कोतवाली थाने में मुकदमा, अब केस में 30 पन्नों की चार्जशीट दायर, जानें पूरा मामला

बदायूं. बदायूं जिले में कुछ दिन पहले हुई चूहे की हत्या हुई थी, जिसमें अब पुलिस ने तीस पेज की चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में पुलिस नें चूहे को मारने वाले मनोज कुमार को आरोपी बनाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट वीडियो साक्ष्य और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर जांच अधिकारी ने मनोज कुमार के खिलाफ 30 पेंज की चार्जशीट दायर की है और सर्कल अधिकारी के सत्यापन के बाद इसे अदालत में पेश किया गया है. बता दें कि इस पूरे मामले में पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था.
आपको बता दें नवंबर 2022 में एक स्थानीय पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा द्वारा सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. वहीं आरोपी मनोज ने इस घटना के लिए उसी समय अपनी गलती मान ली थी, फिर भी अब उसके खिलाफ कार्यवाही हो रही है.
वहीं इस पूरे मामले में पशु प्रेमी विकेन्द्र कुमार नें बताया आरोपी मनोज कुमार का एक चूहे को डुबो कर मारने सोशल मीडिया पर एक वीडियो हुआ था, जिसमें एक मृत चूहे को उसकी पूंछ को एक पत्थर से बांधकर दिखाया गया था. इस मामले में मनोज कुमार पर स्थानीय पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था.
आपके शहर से (लखनऊ)
विकेन्द्र शर्मा ने कहा कि चूहे कई लोगों के लिए सिर्फ एक जानवर सकते हैं, लेकिन जिस तरह से इसे मारा गया, वह जानवरों के खिलाफ क्रूरता की श्रेणी में आता है. इसलिए मैंने इस मामले का पीछा किया और करूंगा. बहरहाल, यह मामला काफी दिलचस्प बन पड़ा क्योंकि इसमें चार्जशीट दायर हो चुकी है. अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले की कार्यवाही किस तरह आगे बढ़ती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Badaun news, OMG News, UP news, Viral news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 17:31 IST
Source link