WTC 2023-25 का कार्यक्रम हो गया घोषित, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट खेलेगी | WTC 2023-25 schedule has been announced India to play 5 tests in australia

Cricket
oi-Naveen Sharma
WTC
2023-25
Schedule:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
का
तीसरा
सीजन
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
के
बीच
एशेज
सीरीज
के
साथ
शुरू
हो
जाएगा।
एशेज
सीरीज
16
जून
से
हो
रही
है।
आईसीसी
ने
अगले
दो
साल
इस
सीरीज
में
होने
वाले
मैचों
को
लेकर
अहम
घोषणा
की
है।
टीमों
के
मैचों
की
जानकारी
भी
आई
है।
इस
साइकल
में
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
9
सीरीज
बाहर
खेलेगी।
इनमें
श्रीलंका
और
न्यूजीलैंड
के
खिलाफ
2-2
मैचों
की
सीरीज
है।
घर
में
उनको
भारत
के
खिलाफ
5
और
पाकिस्तान
के
खिलाफ
तीन
मैच
खेलने
हैं।
इसके
अलावा
विंडीज
के
खिलाफ
दो
मैच
खेले
जाएंगे।

इंग्लैंड
की
टीम
10
टेस्ट
घर
में
और
11
मैच
बाहर
खेलेगी।
इंग्लैंड
अपने
घर
में
वेस्टइंडीज,
श्रीलंका
क्रमशः
3
और
2
मैच
खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
एशेज
होने
वाली
है।
इसके
अलावा
भारत
में
आकर
इंग्लैंड
5
टेस्ट
खेलेगी।
पाकिस्तान
और
न्यूजीलैंड
में
3-3
मैच
खेले
जाएंगे।
भारतीय
टीम
अगले
महीने
वेस्टइंडीज
में
दो
टेस्ट
खेलेगी।
ये
मैच
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
तहत
खेले
जाने
हैं।
न्यूजीलैंड
की
टीम
भारत
में
3
और
इंग्लैंड
5
टेस्ट
खेलेगी।
बांग्लादेश
भी
दो
मैच
खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया
में
भारत
5
टेस्ट
और
दक्षिण
अफ्रीका
में
दो
टेस्ट
खेलेगा।
भारतीय
टीम
इंग्लैंड
में
5
टेस्ट
खेलेगी,
मैचों
के
वेन्यू
की
जानकारी
सामने
आई
दक्षिण
अफ्रीका
में
भारत,
पाकिस्तान
और
श्रीलंका
टीमों
टीमें
खेलेगी।
घर
से
बाहर
दक्षिण
अफ़्रीकी
टीम
न्यूजीलैंड,
वेस्टइंडीज
और
बांग्लादेश
के
खिलाफ
खेलेगी।
तीन
सीरीज
घर
में
और
तीन
बाहर
खेलने
वाले
प्रारूप
ही
इस
सीजन
रखा
गया
है।
इसके
अलावा
वही
परसेंटाइल
सिस्टम
रखा
गया
है।
भारत,
ऑस्ट्रेलिया,
इंग्लैंड
की
टीमों
के
पास
कुछ
बड़ी
सीरीज
होंगी,
इनमें
पांच-पांच
मैचों
का
आयोजन
शामिल
है।
अन्य
टीमों
के
शेड्यूल
इतने
बड़े
नज़र
नहीं
आते।
हालांकि
मुकाबले
सबके
पास
हैं।
English summary
WTC 2023-25 schedule has been announced India to play 5 tests in Australia
Source link