MP NEWS:कांग्रेस आचार संहिता लागू होने के बाद जारी करेगी प्रत्याशियों की सूची!

भाजपा द्वारा चुनाव के लगभग तीन माह पहले 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी तो कर दी गई लेकिन सूची जारी होने के बाद जिस तरह प्रत्याशियों का जबर्दस्त विरोध हो रहा है, उसे देखते हुए कांग्रेस ने अपनी रणनीति में बदलाव करने का मन बना लिया है। कांग्रेस सहमी हुई है और उसे डर है की सूची जारी होते ही बगावत और विरोध शुरू ना हो जाए। इसीलिए अब जो लगभग 100 नामों की सूची तैयार कर ली गई है वह भी आचार संहिता लागू होने के बाद ही घोषित होने की संभावना है। हालांकि उन प्रत्याशियों को क्षेत्र में संपर्क शुरू करने के संकेत दे दिए गए हैं। और जिन्हें संकेत नहीं मिले हैं वह अभी भी दिल्ली और भोपाल में डेरा डाले हुए हैं।
गौरतलब हो कि मप्र में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर दो दिन पूर्व ही मंथन हुआ। स्क्रीनिंग कमेटी में उन एक-एक नामों पर चर्चा भी हुई, जो नाम प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गए हैं। लेकिन सूत्रों की माने तो कांग्रेस के दूसरे वरिष्ठ नेताओं ने भी कमेटी को अपने समर्थकों की सूची अलग से सौंपी है। और वे चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में टिकट उनकी मर्जी के हिसाब से एवं उनके समर्थकों को दिए जाएं। प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के 5 हजार से अधिक टिकट के दावेदारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की हैं, जिनमें आधे से अधिक सीटों पर पार्टी के अधिकांश पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ही टिकट की दावेदारी कर रहे हैं जिनमें अधिकांश को टिकट मिलना तय है। जबकि करीब दो दर्जन विधायकों के टिकटों पर सर्वे के आधार पर रिपोर्ट निगेटिव आने के कारण टिकट कटना तय माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में हर सीट पर कांग्रेस के कई बागियों के चुनाव मैदान में उतरकर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बगावत करने की संभावना है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि प्रत्याशी के साथ-साथ बागियों को भी विरोध का समय कम ही मिले। इसलिए एक सैकड़ा से अधिक प्रत्याशियों की पहली सूची तैयार तो कर ली गई है, लेकिन इसे जारी नहीं किया गया है। जो संभवतया अब आचार संहिता लागू होने के बाद ही घोषित की जाएगी।