मध्यप्रदेश
Rs 1239 crore in Bhopal. Big development of | भोपाल में 1239 करोड़ रु. का बिग डेवलपमेंट: अयोध्या बायपास 6 लेन बनेगा; 1 एलीवेटेड कॉरिडोर, 8 फ्लाईओवर भी बनेंगे

भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) भोपाल में बिग डेवलपमेंट करने जा रहा है। सिंधिया चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक 16.42Km लंबे मौजूदा 4 लेन बायपास को 6 लेन किया जाएगा। इसमें कुल 1239 करोड़ रुपए खर्च होंगे। NH-46 के 6 लेन बनने के बाद एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। वहीं, इस प्रोजेक्ट में कुल 8 फ्लाईओवर और 1 एलीवेटड कॉरिडोर भी बनेंगे।
भोपाल का यह दूसरा सिक्स लेन होगा, जिसका काम या तो चल रहा
Source link