Jharkhand Freed of Naxal Extremism Six CoBRA Teams Withdraw from State to Move to Telangana Chhattisgarh

हाइलाइट्स
झारखंड को नक्सली उग्रवाद से मुक्त कराने का दावा.
नक्सल विरोधी यूनिट कोबरा को झारखंड से बाहर भेजा जाएगा.
CRPF की छह कोबरा टीमें तेलंगाना और छत्तीसगढ़ जाएंगी.
नई दिल्ली. केंद्र सरकार के दावा के बाद कि झारखंड (Jharkhand) को नक्सली उग्रवाद (Naxal Extremism) से मुक्त कर दिया गया है. अब सीआरपीएफ की नक्सल विरोधी यूनिट कोबरा (CoBRA) को झारखंड से बाहर नक्सलियों का मुकाबला करने के लिए भेजा जाएगा. एक आधिकारिक सूचना के मुताबिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) मुख्यालय की नई समीक्षा के बाद कोबरा की छह टीमें तेलंगाना और छत्तीसगढ़ जाएंगी. सूत्रों ने कहा कि तीनों टीमों को फिर से तैनाती योजना के अनुसार 17 मार्च तक आगे बढ़ना होगा. कोबरा फोर्स के ग्राउंड कमांडरों ने कहा कि नक्सलियों के साथ लड़ाई के अंतिम चरण के लिए तैनाती की जा चुकी है.
कोबरा फोर्स के कमांडरों ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तकनीकी वस्तुएं उन इलाकों में पहुंचेंगी जहां नक्सली मौजूद हैं. ताकि उनके खतरे को खत्म किया जा सके. बताया गया कि कोबरा की टीमों को चेन्नापुरम, तिप्पापुरम और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तैनात किया जाएगा. जहां अभी भी नक्सलियों का दबदबा है. सूत्रों ने यह भी कहा कि अगले 9 महीनों में केंद्र सरकार की एजेंसियां अन्य बलों को कई अभियानों के लिए आगे बढ़ाएंगी. दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को पहले से ही नक्सल विरोधी बलों से जंगल युद्ध की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. इसके साथ ही केंद्रीय एजेंसियों ने ड्रोन हमलों के माध्यम से कई दौर की कार्रवाई की है.
नक्सल हिंसा में 77% तक की कमी आई, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में दी जानकारी
इस बीच कई जिलों से सफाया होने के बाद नक्सलियों की केंद्रीय समिति ने सुरक्षा बलों पर अपने हमले तेज कर दिए हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में नक्सलियों के हमले सुरक्षाबलों पर होते रहे हैं. उम्मीद है कि हालात को संभालने के लिए इलाके में और अधिक कोबरा टीमों को तैनात किया जाएगा. सरकार ने दावा किया था कि करीब तीन दशक के बाद सुरक्षाबलों ने झारखंड के बुद्धा पहाड़ को नक्सलियों के वर्चस्व से मुक्त कराया है. सीआरपीएफ के पूर्व डीजी कुलदीप सिंह ने कहा था कि बुद्ध पहाड़ एक नक्सल बहुल क्षेत्र था. उसको मुक्त करा दिया गया है. हाल ही में एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर भी सफलतापूर्वक वहां उतरा है. जहां एक कैंप लगाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cobra, CRPF, Jharkhand news, Naxal Movement, Naxal terror
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 15:26 IST
Source link