Secretary’s allegations against former minister father and MLA | जनपद अध्यक्षपति पर झूठा मामला दर्ज कराने पर बनाया जा रहा दबाब, पहले की थाना में शिकायत

उमरिया41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उमरिया-विधानसभा चुनाव और टिकट बंटवारे का समय नजदीक आते ही जिले में राजनीति शुरू हो गई है। इस बार आरोप जिले के भाजपा के दिग्गज और पूर्व मंत्री विधायक पर लगे हैं।
सचिव पर दबाव बनाकर जनपद अध्यक्ष करकेली के पति पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने दबाव डालकर थाना में शिकायत करवाई गई है।

पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह और विधायक शिवनारायण सिंह पर आरोप
सचिव दीवान चंद्र बैगा का स्थानांतरण नरवार से जरहा हुआ। सचिव दीवान चंद्र बैगा ने बताया कि नरवार के लल्लू सिंह जरहा के सरपंच अरुण कोल और तिलकधारी सिंह बोला कि विधायक बुलाए और मुझे लेकर विधायक के यहां छादा पहुंचे। वहां पर सभी मिलकर मूनसिंह पर फर्जी मामला दर्ज करवाने 9 सितंबर को शिकायत पर दस्तखत करवाएं है।
जिसके बाद थाना नौरोजाबाद में दिलवाया गया। लेकिन पूरे मामले में अचानक राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। जब सचिव दीवान चंद्र ने पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह और विधायक शिवनारायण सिंह पर दबाव का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंच शिकायत पत्र दिया। जिसमें नौ सितंबर की शिकायत दबाव के कारण करना बताया और मून सिंह पर हुई शिकायत को फर्जी बताया।

पति मून सिंह पर भाजपा ज्वॉइन करने का दबाव
जनपद पंचायत अध्यक्ष करकेली के जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिंह के पति मून सिंह ने बताया कि मुझ पर भाजपा ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था।लेकिन मैं अभी किसी पार्टी में नहीं जाना चाहता।और इन लोगों ने ज्ञान सिंह और शिवनारायण सिंह ने काम नहीं किया है।दबाव बनायेंगे और चुनाव जीतेंगे। विरोध होगा तो चुनाव हार जायेंगे, षड्यंत्र रचा गया है।
इनका कहना
आरोप के संबंध में विधायक शिवनारायण सिंह ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है।
Source link