PM Modi received a warm welcome in Guwahati will hold a closed door meeting with Assam ministers

गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे के तहत मंगलवार शाम असम के गुवाहाटी पहुंचे, जहां लोगों ने उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी यहां असम मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बंद कमरे में एक बैठक भी करेंगे.
पीएम मोदी मंगलवार सुबह गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य तथा अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में रोड शो किया
प्रधानमंत्री वहां से हेलीकॉप्टर के जरिये मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हो गए, जहां वह कोनराड संगमा नीत सरकार के शपथ ग्रहण समारोहों में शामिल हो गए. इसके अलागा उन्होंने नगालैंड में नेफ्यू रियो की अगुवाई वाली सरकार के शपथ ग्रहण में शिरकत की.
#WATCH असम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुवाहाटी में रोड शो किया।
(सोर्स: DD) pic.twitter.com/tEC2qdICYT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assam news, BJP, PM Modi
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 19:44 IST