District meeting of Bharatiya Janata Party in barwani | 11-12 सितंबर को जिले में जनआशीर्वाद यात्रा और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा

बड़वानीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में सोमवार दोपहर को सम्पन्न हुई। बैठक में गुजरात प्रदेश संगठन महामंत्री रत्नाकरजी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि बैठक में 11 व12 सितंबर को जिले में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल, जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार, इंदौर सम्भाग कार्यालय मंत्री विष्णुप्रसाद शर्मा, जिला संयोजक अंतर सिंह आर्य, जिला यात्रा संयोजक सुभाष पटेल, महामंत्री अजय यादव, विक्रम चौहान, अनूप मिश्रा मंचासीन रहे। मुख्य अतिथि रहे रत्नाकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे आगामी दिनों में चुनावी समर में उतरना है। आपके पास सामर्थ्य तो है लेकिन सामर्थ्य का सही उपयोग करेंगे तो वह उपयोगी होगा। जीवन की सार्थकता जितने में है और हमे जीत को लक्ष्य बनाकर संकल्प लेना होगा तभी हम जीत का झंडा लहरायेंगे।
आगे उन्होंने कहा कि चुनाव एक व्यवस्था है इस व्यवस्था की तैयारी हम आपको करना है। रैली, आमसभा, भीड़ जुटाना यह सिर्फ आकर्षण का केंद्र है लेकिन चुनाव जीतने के लिए हमारी अपनी कोशिश, अपनी योजनाओं, उचित प्रबंधन, रणनीति व प्लानिंग बनाकर चुनावी मैदान में जाना होगा तो निश्चित ही हम जिले की चारो विधानसभाओं में जीत का परचम लहरायेंगे।
वही जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा का जिले में शुभारंभ 11 सितंबर को सुबह 10 बजे ठीकरी से होगा जो जिले की चारो विधानसभाओं में भ्रमण करते हुए 12 सितंबर रात्रि को बड़वानी में सभा के साथ संपन्न होगी।
उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा की रूपरेखा प्रस्तुत कर विस्तार से जानकारी दी व यात्रा को माइक्रो मैनेजमेंट के जरिए कार्यकर्ताओं से यात्रा को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर यात्रा के विधानसभा प्रभारी बलवंत पटेल, भागीरथ पाटीदार व कन्हैयालाल सिसौदिया, सुभाष जोशी, विकास आर्य, अंजना पटेल, रैलास सेनानी, श्याम बर्डे, सन्तोष बघेल, सुभाष जोशी, वंदना राठौड़, मुनीरा सालिवाल, अभिलाषा सोनी, आदिल तिगाले, अमित शर्मा, भागीरथ कुशवाह, सोशल मीडिया के नवीन गुप्ता आदि सहित सभी मंडल अध्यक्ष व आपेक्षित कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link