Forest officers share video of animal bird rescue released into jungle

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी मजेदार होते हैं तो कभी डरावने होते हैं या फिर इमोशनल कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर आप असल मायने में आजादी का मतलब समझ सकते हैं. आजादी हर किसी को पसंद होता है. चाहें वो पंक्षी हो या जानवर. हम इंसानों को भी आजादी कितनी पसंद होती है. लेकिन एकाएक आप पर लगाम लगा दी जाए. आपकी आवाजाही बंद कर दी जाए तो आप परेशान हो जाते हैं.
ऐसे ही जानवरों और पंक्षी भी अपनी आजादी चाहते हैं. लेकिन कुछ लोग उन्हें कैद कर के रख लेते हैं और फिर उनके साथ बुरा बर्ताव करते हैं. हालांकि शुक्रिया अदा करें उन लोगों का जो इन जानवरों की हक की लड़ाई लड़ते हैं और फिर उन बुरे लोगों की कैद से आजाद कराते हैं. हाल ही में, भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कस्वां, ने एक भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है.
This is how freedom looks like. pic.twitter.com/EFUp4fT2sO
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 4, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Social media, Viral video
FIRST PUBLISHED : March 06, 2023, 14:49 IST