देश/विदेश

बंगाल: TMC नेता और मंत्री सुब्रत साहा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सागरदीघि विधानसभा से विधायक

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत साहा का गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. वह 69 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, बेटा और बहू हैं. उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और उन्हें बरहामपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आधे घंटे बाद उनकी मृत्यु हो गयी. सागरदीघि से तीन बार के विधायक साहा ने हाल में पित्ताशय की सर्जरी करायी थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साहा के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मेरे सुब्रत बाबू से लंबे समय से व्यक्तिगत संबंध रहे. उनके सामाजिक और राजनीतिक योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उनके निधन से राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा शून्य पैदा हो गया है.’ उन्होंने कहा कि साहा ने राज्य का पीडब्ल्यूडी मंत्री नियुक्त किए जाने के बाद बड़े आत्मविश्वास के साथ काम किया.

 ये भी पढ़ें – दलाई लामा की ‘जासूसी’ कर रही संदिग्ध चीनी महिला बोधगया में गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी मंत्री के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल के मंत्री सुब्रत साहा के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं. श्री साहा सागरदीघि विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके परिवार, मित्रों और सहकर्मियों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.’

Tags: Mamta Banarjee, West bengal news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!