बेटी की शादी में लिए उधार लिए थे पैसे, हत्या की प्रयास का मामला दर्ज | Money was borrowed for daughter’s marriage, case of attempt to murder registered

छतरपुर (मध्य प्रदेश)27 मिनट पहले
छतरपुर के ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम नदगांय कला में पैसों के लेन-देन के विवाद में गांव के सरपंच और उसके पुत्र के द्वारा एक किसान पर कट्टे से फायर किए जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है कि किसान के घुटने में गोली लगने के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया था जिसे आरोपी सरपंच ने ही अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि पुलिस केस होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ईशानगर भेज दिया। थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होने के बाद घायल किसान को देर शाम पुन: जिला अस्पताल भेजा गया है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नदगांय कला निवासी प्रतिपाल पुत्र रामरतन यादव उम्र 45 वर्ष ने करीब तीन वर्ष पहले गांव के बल्लू उर्फ बलराम यादव जो कि नदगांय कला के वर्तमान सरपंच हैं, से दो लाख रुपये बेटी की शादी के लिए उधार लिए थे। आर्थिक तंगी के चलते प्रतिपाल अभी तक उक्त राशि वापिस नहीं दे सका है। रविवार की रात जब प्रतिपाल गांव में चल रहे एक फलदान कार्यक्रम में मौजूद था तभी बल्लू उर्फ बलराम यादव अपने पुत्र संदीप यादव के साथ कार्यक्रम में पहुंचा और पैसे वापिस मांगने लगा। प्रतिपाल ने फसल आते ही पैसा वापिस करने की बात कही लेकिन बलराम नहीं माना और उसके कहने पर पुत्र संदीप ने कट्टा निकालकर प्रतिपाल पर दो फायर कर दिए। इन्हीं में से एक गोली प्रतिपाल के दाहिने पैर के घुटने जा लगी।
घटना के बाद आरोपी सरपंच बल्लू उर्फ बलराम स्वयं अपने वाहन से प्रतिपाल को जिला अस्पताल लाया लेकिन पुलिस केस होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे थाने जाने के लिए कहा। प्रतिपाल की रिपोर्ट पर ईशानगर थाने में बलराम और उसके पुत्र संदीप के विरुद्ध धारा 307, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंबीबद्ध किया गया और इसके बाद उसे पुन: जिला अस्पताल लाया गया।
Source link