सीधी के मोहनिया टनल के पास हादसा; 52 से ज्यादा यात्री घायल | Accident near Sidhi’s Mohania tunnel; More than 52 passengers injured

सीधीकुछ ही क्षण पहले
सीधी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। जबकि 52 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। हादसा मोहनिया टनल के पास बड़ोखर गांव के नजदीक हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।
सीधी कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं। रीवा कमिश्नर और आईजी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। घायलों को रीवा मेडिकल कॉलेज और सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि ये बस सतना में कोल जनजाति महाकुंभ में गई हुई थी। लौटते समय ये हादसा हो गया। टक्कर के बाद बस पलट गई। हादसे में घायल 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रात करीब 10 बजे बड़ोखर गांव के पास ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इससे बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
सीएम शिवराज सिंह ने जताया दुख
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।रीवा से सीधी के बीच हुई इस बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री लगातार दोनों जिलों के प्रशासन से संपर्क में है। उन्होंने अधिकारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश दिए हैं।

हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
थाना प्रभारी चुरहट सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक ने दो बसों को टक्कर मारी है। इसमें से एक बस पलट गई है और दूसरी बस को झटका लगा है। पलटने वाली बस में 3 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है।
Source link