अजब गजब

MBA Today the monthly turnover is Rs 3 lakh, know the success story of this 21 year old youth – News18 हिंदी

अभिषेक तिवारी/दिल्ली: कॉर्पोरेट की नौकरी छोड़कर अपने सपनों की ओर कदम बढ़ाना आसान नहीं होता है. लेकिन 21 साल के युवा कार्तिक सोमानी ने अपनी लगन और जज्बे से इस चुनौती को स्वीकार किया. उन्होंने अपनी नौकरी को अलविदा कहा और कोल्ड कॉफी और मॉक्टेल का बिजनेस शुरू किया. उनके इस साहसिक कदम ने उन्हें आज एक सफल उद्यमी बना दिया है, जिसका महीने का टर्नओवर 2.5 लाख रुपए के करीब है. तो आइये विस्तार से जानते हैं कार्तिक सोमानी की सफलता और संघर्ष की कहानी.

Local 18 से बात करते हुए कार्तिक सोमानी ने बताया कि एमबीए कर चुका हूं और 8 महीने कॉर्पोरेट लाइन में जॉब भी की है. कॉर्पोरेट लाइन में जॉब करके मुझे यह समझ में आ गया कि मुझसे नौकरी नहीं होने वाली है. कॉर्पोरेट में जॉब के बाद मैंने डिसाइड किया कि मैं कुछ अपना खुद का बिज़नेस करूंगा. उसके बाद मैंने ‘द ब्लेंडेड बॉटल’ के नाम से कॉफी और मॉकटेल बेचना शुरू किया.

फैमिली का नहीं था सपोर्ट
कार्तिक ने बताया कि शुरू में मेरी फैमिली मुझे सपोर्ट नहीं कर रही थी. उनका कहना था कि एमबीए किया है तो कुछ अच्छी सी जॉब करूं, लेकिन मुझे जॉब नहीं करनी थी क्योंकि तब मुझे सिर्फ 12000 सैलरी मिल रही थी. फिर मेरे दोस्त ने मुझसे कहा कि जो दिल में आए वो ही कर, बाद में पछताना न पड़े. फिर वहां से मैने कोल्ड कॉफी का बिजनेस शुरू किया जिससे आज मैं बहुत ज्यादा खुश हूं.

यह भी पढ़ें- धोखे से भी की ये गलती…तो बैंक खाते से झट से गायब हो जाएगी जमा पूंजी, एक कॉल और सारी मेहनत पर फिर जाएगा पानी

7 लाख का बनाया है कार्ट
कार्तिक ने आगे बताया कि पहले मैं स्कूटर से सभी वस्तुएं लता था और बेचता था लेकिन आज मैंने 700000 रुपए खर्च कर यह बहुत ही खूबसूरत कार्ट बनाई है. यहां पर कोल्ड कॉफी और मॉकटेल मात्र 70 रुपए में मिलना शुरू हो जाती है. अब मेरा फ्यूचर प्लान यह है कि मैं 5 साल में ये काम पूरी दिल्ली में करना चाहता हूं जहां मेरा सपना है कि पूरी दिल्ली में मेरी काफी सेल हो.

जानें टाइम और लोकेशन
द ब्लेंडेड बॉटल पूर्वी दिल्ली की मयूर विहार फेस वन में एलकॉन पब्लिक स्कूल के पीछे स्थित है. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन मयूर विहार फेस वन मेट्रो स्टेशन है. शाम के 5:00 से रात की 11:00 बजे के बीच आप यहां आ सकते हैं.

Tags: Business, Business at small level, Business news, Delhi news, Local18, New entrepreneurs


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!