देश/विदेश
Russia ukraine war china help vladimr putin economic ties latest updates zelensky – जंग में यूक्रेन पस्त, पर रूस अब भी कैसे है मस्त? चीन है असल वजह, पुतिन को ताकत वाले ‘3 खुराक’ दे रहे जिनपिंग

रूस की मदद कर रहे चीन का दूसरा तरीका है पश्चिमी आपूर्तिकर्ताओं की जगह लेना. रूस भी चीन से मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, बेस मेटल्स, वाहन, जहाज और विमान खरीदने पर अरबों खर्च कर रहा है. रूसी रिसर्च फर्म ऑटोस्टैट के सबसे हालिया आंकड़ों के अनुसार, हवल, चेररी और गेली सहित चीनी कार ब्रांडों ने पश्चिमी ब्रांडों के बाहर निकलने के बाद एक वर्ष में अपने बाजार हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत से 38 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. (फोटो Reuters)
Source link