More than Rs 1 lakh cash seized along with ganja | घर से बेच रहा था गांजा, घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शहडोलएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जिले में इन दिनों नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत चौकी केशवाही अंतर्गत बरतर गांव में पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर एक आरोपी को पकड़ा है। जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1 किलो से अधिक मात्रा में जब्त हुआ है। आरोपी के कब्जे से नगदी रुपए भी पुलिस ने बरामद किए है।
पुलिस ने पूरन सिंह गोंड के घर में छापा मार कार्रवाई की है, आरोपी के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 13,000 रुपए और नगदी एक लाख चालीस हजार रुपए जब्त किया है। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर की सूचना लगी थी पूरन सिंह अपने घर में गांजा बेचता है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर छापामार कार्रवाई की गई तभी आरोपी पुरान अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था, आरोपी पुलिस को देखकर वहां से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया। जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा व नगदी रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
Source link