28 फरवरी को सुबह 11 बजे से एसडीओपी कार्यालय चुरहट का होगा घेराव आंदोलन | There will be siege movement of SDOP office Churhat from 11 am on February 28

सीधी11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के निर्देश पर विधानसभा चुरहट अंतर्गत अनुभाग चुरहट अन्तर्गत घेराव कार्यक्रम 28 फरवरी को सुबह 11 बजे से शुरू किया जावेगा जिसकी रणनीति आज बनकर तैयार हो गई है।
जिसमें पूरे विधान सभा से सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सरपंच गण, जनपद सदस्य गण, जिला पंचायत सदस्य गण, पार्षद गण, जनपद अध्यक्ष, नगरपरिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल, इंटक कांग्रेस सहित सभी सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के पदाधिकारीयों एवं ग्रामीणों द्वारा यह आरोप लगातार लगाया जा रहा कि ग्राम खरहना, शरदा, चिलरी, गाजर, मधुगाव, उकरहा, हनुमानगढ़, गुजरेड, चंदरेह सहित कई गावों में सम्बंधित थाने चौकी की पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने व सत्ता के दबाब गलत कार्यवाही की गई है या फिर कुछ किया ही नहीं गया। जिसकी जानकारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान कई जगह स्थानीय लोगों की ओर से दी गई थी।
इन मामलों को लेकर होगा घेराव
थाना रामपुर नैकिन, चुरहट, कमर्जी एवम पुलिस चौकी पिपराव, खड्डी, सेमरिया द्वारा फर्जी मुकदमें, हत्या जैसे जघन्य अपराधों में पुलिस द्वारा किसी तरह की जांच न करना, चिन्हित स्थानों से सोन घड़ियाल द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र से बालू खनन में संरक्षण, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टारगेट करके कार्यवाही करना, विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के नाम पर वसूली करना, पुलिस की सह में गांव–गांव अवैध रूप से शराब की पैकारी एवम प्रतिबंधित नशीली दवाओं विक्री, सही व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत हों पर शिकायत दर्ज न करना जैसी विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी रामपुर नैकिन व चुरहट व उप ब्लाक हनुमानगढ़ के नेतृत्व में एसडीओपी कार्यालय चुरहट का घेराव किया जाएगा।
Source link