Elderly couple asked for permission to euthanize | पड़ोसी दे रहा आए दिन जान से मारने की धमकी, डर के मारे बच्चों को नहीं बुला पा रहे घर

शाजापुर (उज्जैन)11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने घर के सामने रहने वाले एक व्यक्ति की धमकियों और आए दिन विवाद करने की आदत से परेशान होकर इच्छा मृत्यु की मांग की है। पिछले 6 माह से दंपत्ति ने कई जगह आवेदन दिए लेकिन आज तक कार्यवाही नहीं हुई। परेशान होकर मंगलवार को बुजुर्ग दंपत्ति ने जनसुनवाई पहुंचकर कलेक्टर और एसपी को आवेदन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
पीड़ित के छलके दर्द
आवेदन में काशीनगर निवासी नीलम जैन और उनके पति पार्श्व जैन ने बताया कि 23 फरवरी को उनके घर के सामने रहने वाले सुनील सोलंकी बीएसएफ से रिटायर्ड है। जिन्होंने गंदी-गंदी गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दी। दंपत्ति का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उनसे सुनील सोलंकी की क्या दुश्मनी है।
वह नशे में आए दिन गंदी-गंदी गालियां देता रहता है और मारने को दौड़ाता है। उसके डर से दोनों पति-पत्नी अपने बच्चों को भी घर नहीं बुला पा रहे हैं। उन्हें डर है कि उनके बच्चों को वह व्यक्ति नुकसान न पहुंचा दे। दंपत्ति ने बताया कि वे जैसे-तैसे अपना गुजारा करते हैं।

पड़ोसी हमेशा लड़ाई के मूड में रहता
आवेदन में दंपत्ति ने बताया कि सुनील सोलंकी ने उनके घर के पास किसी ने कोई आपत्तिजनक वस्तु भी फेंक दी थी। जिसका आरोप उसने हम लोगों पर लगाते हुए हमारे साथ मारपीट की थी।
जिसकी शिकायत भी कोतवाली में की थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
कार्यवाही न होने के चलते मंगलवार को दंपत्ति ने जनसुनवाई पहुंचकर कलेक्टर किशोर कन्याल और एसपी यशपालसिंह राजपूत को आवेदन सौंपकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।

थाना प्रभारी ने कहा
थाना प्रभारी कोतवाली ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में है। मामले में दोनों पक्षों ने शिकायत की है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
Source link