देश/विदेश

Amethi the stork became a friend of the young man there is a special relationship between the two

आदित्य कृष्ण

अमेठी. जीवन में दोस्त का होना बहुत जरूरी है. जिस तरह रिश्तेदार और नाते-संबंधी आवश्यक हैं, उसी तरह दोस्त का भी होना आवश्यक है. उत्तर प्रदेश के अमेठी में 30 वर्षीय युवक का कोई इंसान नहीं, बल्कि प्रदेश का राजकीय पक्षी सारस दोस्त है. दरअसल आरिफ नाम के इस युवक ने घायल सारस पक्षी की मदद की थी. इसके बाद, सारस पक्षी ने इसे अपना सबकुछ मान लिया. लगभग एक साल से सारस आरिफ के साथ ही रहता है. आरिफ जहां भी जाता है सारस उसके साथ उसका सारथी बनकर दोस्ती का  रिश्ता निभा रहा है. जो भी आरिफ और सारस की दोस्ती देखता है वो इंसान और बेजुबान की मित्रता का मिसाल देता है.

मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद के जामो विकासखंड के मंडका गांव के रहने वाले आरिफ के साथ उत्तर प्रदेश का राष्ट्रीय पक्षी सारस दोस्त बनकर रहता है. अगस्त 2022 में घायल सारस जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. ऐसे मुश्किल समय में आरिफ ने सारस की जान बचाकर पक्षी के मन में अपने प्रति अनोखा प्रेम जागृत कर दिया. अब लगभग एक वर्ष से राज्य का राष्ट्रीय पक्षी सारस आरिफ और उसके परिवार के साथ घुल-मिल कर रह रहा है.

आपके शहर से (अमेठी)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

आरिफ के साथ हर समय रहता है सारस पक्षी

खास बात है कि यह सारस आरिफ के घर में रहने के साथ-साथ उसका साये की तरह पीछा करता है. आरिफ जहां भी जाता है, वो वहां उसके साथ जाता है. आरिफ पैदल जाए या मोटरसाइकिल से, हर जगह सारस हमसफर बनकर आरिफ के साथ रहता है. सारस पक्षी ने आरिफ के साथ अपनापन का रिश्ता बना लिया है.

आरिफ के परिवार में उसकी पत्नी, दो बच्चे और उसके माता-पिता हैं. यह सभी सारस पक्षी को अपने परिवार के सदस्य की तरह दुलार करते हैं.

घायल सारस की आरिफ ने जान बचाने में की थी मदद

आरिफ ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में बताया कि सारस का पैर टूट गया था. मुझेको वो खेत में घायल अवस्था में पड़ा मिला था. इसके बाद, मैंने उसका इलाज कराया और अपने घर लाकर उसको खाना खिलाया. तब से यह सारस मुझे अपना सच्चा दोस्त मानता है और मेरे साथ ही रहता है. हम चाहते थे कि यह पक्षी खुले आसमान में अपने सगे-संबंधियों के पास वापस लौट जाये. लेकिन, यह नहीं गया. हमारी दोस्ती इतनी गहरी है कि हम जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां यह मेरे साथ जाता है. फिर हमारे साथ ही वापस घर लौट आता है.

उन्होंने कहा कि यह पूरी तरीके से आजाद है. इस पर किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं है. यह आसमान में उड़ने के बाद दिन ढलने पर हमारे घर वापस चला आता है. इस सारस पक्षी से हमको परिवार के सदस्य जैसा लगाव हो गया है.

Tags: Amethi news, Bird, Up forest department, Up news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!