मध्यप्रदेश

Global Investors Summit- For the first time guests will stay at Sadar Manzil | ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मेहमान ‘सदर मंजिल’ में रुकेंगे: 126 साल पुरानी विरासत अब हेरिटेज होटल; लग्जरी रूम्स के साथ डिजिटल लाइब्रेरी भी – Bhopal News

सदर मंजिल को हेरिटेज होटल में तब्दील किया गया है। जहां पहली बार मेहमान ठहरेंगे।

भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की साक्षी राजधानी की 126 साल पुरानी विरासत सदर मंजिल भी बनेगी। सात साल की मेहनत के बाद सदर मंजिल न सिर्फ नए रूप में तैयार हुई है, बल्कि अब यह एक हेरिटेज होटल में तब्दील हो गई है, जहां प

.

इन मेहमानों के लिए 20 कमरे बुक हो चुके हैं, जिन्हें नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इस हेरिटेज होटल में कुल 22 कमरे हैं, जिनमें से अब तक 20 की बुकिंग हो गई है।

23, 24 और 25 फरवरी को सदर मंजिल में देश की नामी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ठहरेंगे। रेनोवेशन के बाद पहली बार इसमें मेहमान रात बिताएंगे। GIS के बाद यह होटल आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा।

सदर मंजिल होटल की शुरूआत GIS से होगी।

ट्रायल के बाद जीआईएस से शुरुआत का फैसला सदर मंजिल में बने हेरिटेज होटल की शुरुआत से पहले ट्रायल हो चुका है। ट्रायल में स्टाफ के परिवार के लोग यहां पहुंचे थे। इस दौरान खाने का स्वाद, लाइटिंग और इंटीरियर पर खास ध्यान दिया गया। ट्रायल में होटल पास हुआ, इसलिए इसे GIS से ही शुरू करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, GIS से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव या किसी मंत्री से इसका उद्घाटन कराया जा सकता है।

5 स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल GIS के लिए भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के 60 से अधिक टू से फाइव स्टार होटलों में 1600 से अधिक कमरे बुक किए जा रहे हैं। 5 स्टार होटलों में देश के शीर्ष उद्योगपति ही ठहरेंगे। सदर मंजिल को भी 5 स्टार होटल की कैटेगरी में शामिल किया गया है।

सदर मंजिल में ठहरने वालों में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन मिनेश शाह, नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी, ओमेगा पावर के एमडी हरि प्रकाश समेत सुमित अग्रवाल, कुमार वेंकटसुब्रह्मण, केतल मेहता, राहुल संघवी, लवनीश छानना, सतीश संडी, प्रणव शर्मा, विनोद भंडारी, राहुल अवस्थी, हरीश गुप्ता, विपुल यादव, आलोक बिड़ला, शाबिर खान, अतुल वैद्य और राकेश मेरखेड़कर शामिल हैं।

इंजीनियर बोले- नवाबी दौर में ‘सपनों का महल’ रहा स्मार्ट सिटी के इंजीनियर रितेश शर्मा ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सदर मंजिल हेरिटेज होटल शुरू किया जा रहा है। यह नवाबी दौर की एक ऐतिहासिक इमारत है, जिसे बिना किसी बदलाव के रेनोवेट किया गया है।

यह भवन नवाबी दौर में ‘सपनों का महल’ रहा है। भारत की आजादी और विलीनीकरण के बाद इस इमारत में कई सालों तक नगर निगम का दफ्तर संचालित होता रहा। 2017 से इसे पीपीपी मोड पर दिया गया था और 7 सालों में यह इमारत नए स्वरूप में दिखाई देने लगी है। टेस्टिंग भी सफल रही है।

5 तस्वीरों में देखिए सदर मंजिल की भव्यता

इन्वेस्टर्स के लिए 1 लाख रुपए प्रति दिन तक के रूम बुक शीर्ष उद्योगपतियों के लिए 5 स्टार कैटेगरी के दो प्रमुख होटलों में बुकिंग की गई है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम (एमपीटीडीसी) ने इन कमरों को ब्लॉक किया था, जबकि बुकिंग उद्योगपति स्वयं कर रहे हैं। यहां प्रेसिडेंशियल सुइट, लग्जरी सुइट, एक्जीक्यूटिव सुइट, डीलक्स लेक व्यू, लग्जरी रूम, डीलक्स रूम, कोर्टयार्ड सुइट, क्लब रूम, जूनियर सुइट और विंटर ग्रीन जैसे कमरे अवेलेबल हैं।

इनका एक दिन का किराया 12 हजार से 1 लाख रुपए तक है। इसके अलावा 2, 3 और 4 स्टार होटलों में भी 1600 से 4000 रुपए प्रतिदिन तक के कमरे बुक किए गए हैं।

समिट में मेहमान बना सकेंगे मिट्टी के बर्तन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP) एक्सपो भी लगाया जाएगा। इसमें मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। सभी 38 उत्पाद स्वामियों द्वारा ODOP जोन में स्टॉल लगाए जाएंगे, जिसे लाइव काउंटर और प्रोसेस काउंटर में बांटा गया है।

8 प्रमुख ODOP वस्तुएं जैसे- बाघ प्रिंट, जरी जरदोजी, बाटिक प्रिंट, कालीन, चंदेरी, बांस, बलुआ पत्थर और कपड़े की जैकेट के लिए लाइव काउंटर होंगे। यहां कारीगर मैन्युअल निर्माण प्रक्रिया का प्रदर्शन करेंगे। अतिथि और प्रतिनिधि कारीगरों की सहायता से अपने हाथों से उत्पाद भी बना सकेंगे।

इसके अलावा मानव संग्रहालय के ‘कुम्हारपुरा’ और ‘टेक्निकल जोन’ में मिट्टी के बर्तन और धातु कला के लाइव काउंटर भी लगाए गए हैं।

खाद्य पदार्थ, मसाले और फलों के काउंटर लगेंगे खाद्य पदार्थ, मसाले और फलों की श्रेणी में आने वाली प्रमुख ODOP वस्तुएं 32 काउंटरों में उनकी निर्माण प्रक्रिया के साथ प्रदर्शित की जाएंगी, ताकि अतिथि इन उत्पादों को देख और खरीद सकें। यह मंच प्रत्येक काउंटर पर आने-जाने वालों का डेटा एकत्र करके क्षमता निर्माण में मदद करेगा और आगे चलकर कारीगरों को भविष्य के व्यवसाय के लिए मदद करेगा।

यह डेटा प्रबंधन भोपाल के प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्रों द्वारा किया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में डेढ़ घंटे रहेंगे पीएम मोदी, अदाणी-बिड़ला और अंबानी भी आएंगे

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम समिट स्थल मानव संग्रहालय में सुबह 10 से 11.30 बजे तक रहेंगे। शेड्यूल के मुताबिक, पीएम 23 फरवरी की रात में भोपाल आ सकते हैं। वे राजभवन में रुकेंगे। पढ़ें पूरी खबर…

जगह देखें और खोल लें होटल-रिसॉर्ट, MP के 14 जिलों में 25 लोकेशन

​​​17 किमी रूट पर मेहमानों को दिखेगी मध्य प्रदेश की संस्कृति की झलक


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!