मध्यप्रदेश

शराब दुकान पर बैठकर नहीं पी सकेंगे शराब, स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल से 100 मीटर दायरे में नहीं चलेंगी दुकानें | Liquor will not be able to drink while sitting at the shop, shops will not run within 100 meters from the school-college, religious place

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Liquor Will Not Be Able To Drink While Sitting At The Shop, Shops Will Not Run Within 100 Meters From The School college, Religious Place

भोपाल26 मिनट पहले

कैबिनेट बैठक के बारे में गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी।

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के शराब के खिलाफ अभियान के प्रेशर का असर दिखा है। मध्यप्रदेश में नई आबकारी नीति 2023-24 को शिवराज कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके तहत अब शराब दुकानों पर बैठकर शराब नहीं पी जा सकेगी। यानी दुकानों से शराब की बिक्री तो होगी, लेकिन वहां बैठकर पीने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही, प्रदेश में सभी अहाते भी बंद किए जाएंगे।

ये निर्णय रविवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बैठक में नई शराब नीति पर चर्चा कर उसे मंजूरी दी गई है। जिसके तहत ये तय किया गया कि अब धार्मिक और शैक्षणिक संस्थाओं, गर्ल्स स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, हॉस्टल से 100 मीटर के दायरे में शराब दुकानें संचालित नहीं होगी। पहले यह दूरी 50 मीटर थी।

बैठक के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि साल 2010 से प्रदेश में आज तक नई शराब दुकान नहीं खोली गई, बल्कि शराब दुकानें बंद ही की गई हैं।

नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान 64 दुकानें बंद की गई थीं। प्रदेश में अब जितने भी अहाते हैं, उन्हें बंद किया जा रहा है। इसी तरह, शॉप बार में शराब पीने की अनुमति थी। शराब दुकानों से केवल शराब की बिक्री होगी, बल्कि बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं होगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लाइसेंस भी सस्पेंड होंगे।

उमा भारती लगातार करती रही हैं विरोध

पिछले दिनों भोपाल के अयोध्या नगर इलाके के एक मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तीन दिन से डेरा डाल रखा था। वहां सुंदरकांड भी करवाया। वे मंदिर के सामने स्थित शराब दुकान का विरोध कर रही थी। प्रदेश की नई शराब नीति के लिए उन्होंने कई सुझाव भी दिए थे।

पिछले काफी समय से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब नीति में संशोधन करने के लिए प्रयासरत हैं। इसके लिए वे लगातार अपनी ही सरकार का विरोध करती रही हैं। उन्होंने भोपाल में शराब दुकान पर पत्थर फेंका था। कुछ दिन पहले मंदिर तक में डेरा डाल लिया था। यही नहीं, वे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को पत्र तक लिखकर पीड़ा जाहिर कर चुकी हैं।

दो तरह से मिलता है लाइसेंस
ऑन कैटेगिरी– ये अहाता होता है, जिसमें शराब दुकान के साथ यहां बैठकर पीने की भी व्यवस्था रहती है। इसके लिए मंजूरी लेनी पड़ती है।
ऑफ कैटेगिरी – ये शॉप बार होती है। यहां से शराब की बिक्री तो होती है, लेकिन पीने की व्यवस्था नहीं होती, लेकिन आबकारी विभाग को दुकान की लाइसेंस फीस का दो प्रतिशत शुल्क चुका कर यहां पीने की व्यवस्था की जा सकती है।

प्राकृतिक आपदाओं में राहत राशि बढ़ाई
कैबिनेट ने प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए राहत राशि बढ़ाने को भी मंजूरी दी है। आरबीसी 6/4 के मापदंड में संशोधन किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के समय में ऊंट के मुंह में जीरा की तरह किसानों को राहत राशि दी जाती थी। हम लगातार आरबीसी 6-4 में संशोधन करके प्राकृतिक आपदा और दूसरी आपदाओं के समय राहत राशि में बढ़ोतरी कर रहे हैं।

जानिए, किस आपदा में कितनी राहत राशि मिलेगी

  • अगर बाढ़ आती है, भूस्खलन होता है, तो राहत राशि 37,500 को बढ़ाकर 47,000 रुपए कर दिया गया है।
  • प्राकृतिक आपदा में दुधारू पशु भैंस, गाय आदि की नुकसान होने पर इसकी राशि 30, हजार से बढ़ाकर 37,500 रुपए किया गया है।
  • भेड़, बकरी की हानि पर भी राहत राशि 3,000 से बढ़ाकर 4,000 कर दी गई है।
  • गैर दुधारू पशु बैल, घोड़ा जानवरों की हानि होने पर पर राहत राशि 16 हजार से बढ़ाकर 32 हजार रुपए कर दी गई है।
  • बछड़ा, गधा जैसे पशुओं की हानि पर भी राहत राशि बढ़ाई है।
  • प्राकृतिक प्रकोप से प्रभावित पशुओं को अस्थाई शिविर में रखने पर राहत राशि 70 रुपए प्रतिदिन से बढ़ाकर 80 रुपए प्रतिदिन की गई है। छोटे पशुओं को 35 रुपए से बढ़ाकर 45 रुपए कर दिया है। यहां तक कि मुर्गी की राशि 60 से बढ़ाकर 100 रुपए कर दी गई है।
  • झुग्गी झोपड़ी के नुकसान पर राहत राशि को बढ़ाकर 6000 से ₹8000 किया गया है। इनके अंदर रहने वाले पशुओं के नुकसान पर राहत राशि को 2000 से बढ़ाकर 3000 तक किया गया है।

ग्वालियर में नई तहसील
ग्वालियर में नवीन तहसील के गठन को अनुमति दी गई। इस तहसील में 36 पटवारी हल्के शामिल किए जाएंगे। नई प्रस्तावित तहसील का मुख्यालय ग्वालियर होगा। इसमें ग्वालियर, लश्कर तहसील, मुरार तहसील, सिटी सेंटर की सीमाएं पूरी परिवर्तित होंगी। इसके लिए 8 पदों का सृजन भी किया गया है। कार्यालय गठन पर होने वाले खर्च को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

रविवार को भोपाल में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इसमें नई शराब नीति को लेकर भी चर्चा की गई।

रविवार को भोपाल में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। इसमें नई शराब नीति को लेकर भी चर्चा की गई।

सतना में 750 बेड के हॉस्पिटल को मंजूरी
सतना में एमबीबीएस की 150 सीटों वाले मेडिकल कॉलेज के लिए 750 बिस्तर के अस्पताल को मंजूरी दी गई। इसके संचालन के लिए 1092 नियमित और 497 संविदा मिलाकर कुल 1589 पदों को सृजित करने की मंजूरी दी गई। 1092 नियमित पदों के सृजन पर 72.5 करोड़ और 497 संविदा पदों पर 6.19 करोड़ रुपए के खर्च को स्वीकृति दी गई।

खराब सड़कों की रिपेयरिंग के लिए 4160 करोड़ की मंजूरी
प्रदेश के अलग-अलग जिलों के क्षतिग्रस्त मार्गों के सुदृढीकरण के लिए 4160 करोड़ की मंजूरी दी गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!