देश/विदेश

ओडिशा में 2 हफ्ते में 3 रूसी नागरिकों की मौत, साजिश या महज इत्तेफाक? विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

नई दिल्ली: ओडिशा के तट के पास एक तीसरे रूसी के मृत पाए जाने के बाद विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को बयान आया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में हाल ही में मारे गए तीन रूसी नागरिकों की मौत कोई संबंध नहीं है, क्योंकि सभी मामलों की अभी जांच चल रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘ओडिशा में रूसियों की मौत की आवश्यक जांच की जा रही है. हमें ओडिशा के तट से दूर अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में एक रूसी नाविक की मौत के बारे में पता चला है. उसका शवऔपचारिकताओं के लिए पारादीप बंदरगाह लाया गया है. मैं तीनों मामलों को एक साथ नहीं जोड़ना चाहूंगा.’ बागची ने ‘संयोग’ वाले टिपण्णी पर जवाब देते हुए कहा मैं इन तीनों मामलों को एक साथ न जोड़ूंगा न ही जोड़ना चाहूंगा क्यूंकि भारत एक बड़ा देश है जहां बड़ी संख्या में विदेशी आते हैं.

तीसरे मौत के बाद विदेश मंत्रालय का आया बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की टिपण्णी तब आयी है जब एक कार्गो शीप पर चीफ इंजीनियर के रूप में काम करने वाले रूसी नागरिक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि समुद्री पुलिस अन्य वैधानिक अधिकारियों के साथ मिलियाकोव सर्गेई नाम के रूसी नागरिक की मौत की जांच कर रही है. रिपोर्ट उपलब्ध बाद ही नाविक के मौत पर टिपण्णी की जाएगी. दरअसल पिछले दो हफ्तों में तीन रूसी नागरिकों की संदिग्ध परिस्थियों में ओडिशा में मौत हुई है.

ये भी पढ़ें- मुंबई: ATM के बाहर खड़ा होकर बुजुर्गों को लगा देता था चूना, पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर पकड़ा

2 हफ्ते में 3 रूसी नागरिकों की मौत
पहले रूसी बिजनेस मैन पावेल एंटोव की संदिग्ध परिस्थिती में होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई. जबकि एक अन्य रूसी नागरिक व्लादिमीर बिडेनोव की पहले “दिल का दौरा पड़ने से” मौत हो गई थी. इसके बाद तीसरे रूसी नागरिक जो कि पेशे से कार्गो पर काम करने वाला इंजीनियर था, उसकी मौत हो गई.

सीआईडी की टीम कर रही है जांच 

क्राइम ब्रांच की एक टीम ने स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के विशेषज्ञों के साथ 30 दिसंबर को रायगढ़ा के साईं इंटरनेशनल होटल का दौरा किया, जहां रूसी नागरिक की मौत हुई थी. टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (DySP) सरोजकांत महंत कर रहे थे. वही सीआईडी की क्राइम ब्रांच ने तीनों रूसी नागरिकों जिसमे कि एक सांसद शामिल है, रायगढ़ा में ही उनकी मौत की जांच तेज कर दी है.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद: बीटेक की छात्राओं की फोटो लीक, व्हाॅट्सऐप DP के स्क्रीनशॉट निकालकर हो रहा ऐसा घिनौना काम

Tags: Arindam Bagchi, India, MEA, Russia


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!