मध्यप्रदेश
इंदौर के बिजनेसमैन गट्टानी को अबूधाबी में मिला अवॉर्ड | Indore’s businessman Gattani received the award in Abu Dhabi

इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
देश की एक नामी सीमेंट कंपनी ने गुरुवार को अपना सालाना सर्वोच्च विक्रय अवार्ड फंक्शन इस बार अबू धाबी की एक प्रसिद्ध होटल में आयोजित किया। इस अवार्ड को लगातार 27 वर्षों से इंदौर गट्टानी इंटरप्राइजेस प्राप्त करता आया है। इस वर्ष भी ये खिताब गट्टानी के नाम ही रहा। अबू धाबी में हेमंत गट्टानी, राजेश गट्टानी, वीणा गट्टानी, लता गट्टानी को राजू अंकलेसरिया एवं पार्थ भट्टाचार्य द्वारा दिया गया। हेमंत गट्टानी और राजेश गट्टानी ने बताया कि इस कामयाबी के लिए उनके सभी स्नेहियों का सहयोग है।
Source link