देश/विदेश
ममता बनर्जी को एक और झटका, हाईकोर्ट ने रद्द किए 2010 के बाद के सारे OBC सर्टिफिकेट, पर…

नई दिल्ली. कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को टीचर भर्ती मामले के बाद अब एक और बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने 2011 से अब तक जारी लगभग 5 लाख OBC प्रमाण पत्रों को रद्द कर दिया है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) द्वारा 14 साल पहले किए गए मामले में कोर्ट का निर्णय आया है. आरएसएस की तरफ से यह मांग की गई थी कि 2010 तक जो जाति ओबीसी की श्रेणी में थीं, उन्हीं को आरक्षण मिलना चाहिए. कलकत्ता हाई की तरफ का 2010 के बाद से जारी सभी ओबीसी सर्टिफिकेट रद्द करने का आदेश दिया गया. हालांकि यह भी साफ किया गया कि 2010 से अब तक नए प्रमाणपत्र के आधार पर जो भी नौकरियां दी गई हैं, उन्हें रद्द नहीं किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 16:14 IST
Source link