Ujjain:अधिकारियों ने लिया महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों का जायजा, दर्शन-निर्गम मार्ग, पार्किंग व्यवस्था देखी – Officials Took Stock Of The Preparations For Mahashivaratri Festival, Saw The Darshan-exit Route

लाइन में लगकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। 18 फरवरी को आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि पर्व के लिए दर्शनार्थियों के प्रवेश एवं निर्गम तथा उनके लिये की जा रही अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण संभागायुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने महाकाल मंदिर में लाइन में लगकर किया।
संभागायुक्त संदीप यादव एवं पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने चारधाम पार्किंग, त्रिवेणी संग्रहालय पार्किंग तथा महाकाल लोक आदि का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी अनिल कुशवाह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक संदीप सोनी ने श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु दर्शन एवं निर्गम मार्ग के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा चारधाम पार्किंग एवं त्रिवेणी संग्रहालय तथा महाकाल लोक में की जाने वाली बेरिकेटिंग के बारे में बताया। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गणेश पटेल ने बेरिकेट्स की व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
Source link