RR vs DC: ‘कहीं कांबली की तरह पृथ्वी का करियर बर्बाद ना हो जाए’, टीम से बाहर होते ही फूटा फैंस का गुस्सा | Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Fans react to Prithvi Shaw absence from DC playing 11 against royals

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, Prithvi Shaw: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है। तीसरे ही मैच में दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है।
Cricket
oi-Amit Kumar

RR
vs
DC,
11th
Match,
Indian
Premier
League
2023:
राजस्थान
रॉयल्स
और
दिल्ली
कैपिटल्स
के
बीच
शनिवार
को
गुवाहाटी
में
एक
रोमांचक
मुकाबला
खेला
जा
रहा
है।
गुवाहाटी
में
राजस्थान
का
यह
इस
सीजन
का
अंतिम
मैच
में
है।
दिल्ली
के
कप्तान
डेविड
वॉर्नर
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
लिया
है।
पृथ्वी
शॉ
नहीं
हैं
टीम
का
हिस्सा
दिल्ली
कैपिटल्स
के
सलामी
बल्लेबाज
पृथ्वी
शॉ
के
लिए
आईपीएल
का
यह
सीजन
अब
तक
कुछ
खास
नहीं
रहा
है।
उन्होंने
पहले
दो
मुकाबलों
में
बल्ले
से
फैंस
को
निराश
ही
किया
है।
लखनऊ
के
खिलाफ
पहले
मैच
में
पृथ्वी
का
बल्ला
शांत
रहा
था।
इसके
अलावा
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
दूसरे
मैच
में
वो
फ्लॉप
रहे।
उन्होंने
5
गेंद
पर
सिर्फ
7
रन
बनाए
और
एक
बार
फिर
शॉर्ट
पिच
गेंद
पर
अपना
विकेट
गंवा
दिया।
IPL
2023:
Kal
Ka
Match
Kaun
Jita,
कल
का
आईपीएल
मैच
कौन
जीता
–
लखनऊ
vs
हैदराबाद
सोशल
मीडिया
पर
फूटा
फैंस
का
गुस्सा
पृथ्वी
शॉ
को
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
की
प्लेइंग
इलेवन
से
बाहर
होने
पर
फैंस
लगातार
अपनी
प्रतिक्रियां
जाहिर
कर
रहे
हैं।
कुछ
फैंस
का
मानना
है
कि
पृथ्वी
शॉ
का
करियर
पूर्व
भारतीय
खिलाड़ी
विनोद
कांबली
की
तरह
खतरे
में
हैं।
दिल्ली
कैपिटल्स
के
लिए
इस
सीजन
की
शुरूआत
उतनी
अच्छी
नहीं
रही
है।
टीम
को
लगातार
दो
मैचों
में
हार
मिल
चुकी
है।
वहीं
राजस्थान
के
खिलाफ
भी
टीम
बैकफुट
पर
दिखाई
दे
रही
है।
#DCvsRR
@PrithviShaw
can’t
find
place
in
@DelhiCapitals
but
@virendersehwag
wants
him
to
be
in
india
XI.
Have
to
give
it
to
@ImRo45
and
#rahuldravid
that
they
are
fair
in
team
selection
and
not
bowing
down
to
#PR
exercise.—
Gaurav
Tiwari
(@kgtforu)
April
8,
2023
200+
score
incoming
to
chase
today
and
we
are
deploying
Manish
Pandey
instead
of
Shaw
today—
Nish
(@nishhfcb)
April
8,
2023
True
and
then
drop
Shaw
and
Sarfu..kills
my
interest—
debu
(@DEBUJOSH)
April
8,
2023
No
Prithvi
Shaw
in
the
XI.—
Harshit
Anand
(@imHarshitAnand)
April
8,
2023
Shaw
and
Sarfaraz
out..big
statement
from
#DC—
Pratik
Mittal
(@prtkmttl)
April
8,
2023
ऐसी
है
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11
राजस्थान
रॉयल्स:
जोस
बटलर,
यशस्वी
जायसवाल,
संजू
सैमसन
(कप्तान/विकेटकीपर),
रियान
पराग,
शिमरोन
हेटमायर,
ध्रुव
जुरेल,
रविचंद्रन
अश्विन,
जेसन
होल्डर,
ट्रेंट
बोल्ट,
संदीप
शर्मा,
युजवेंद्र
चहल।
सबस्टीट्यूटः
नवदीप
सैनी,
आकाश
वशिष्ठ,
मुरुगन
अश्विन,
केएम
आसिफ,
दोनोवन
फेरेरिया।
दिल्ली
कैपिटल्स:
डेविड
वार्नर
(कप्तान),
मनीष
पांडे,
राइली
रूसो,
रोवमैन
पॉवेल,
ललित
यादव,
अक्षर
पटेल,
अभिषेक
पोरेल
(विकेटकीपर),
एनरिच
नॉर्त्जे,
खलील
अहमद,
कुलदीप
यादव,
मुकेश
कुमार।
सबस्टीट्यूटः
अमन
खान,
पृथ्वी
शॉ,
सरफराज
खान,
ईशांत
शर्मा,
प्रवीण
दुबे।
English summary
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Fans react to Prithvi Shaw absence from DC playing 11 against royals