स्पोर्ट्स/फिल्मी

RR vs DC: ‘कहीं कांबली की तरह पृथ्वी का करियर बर्बाद ना हो जाए’, टीम से बाहर होते ही फूटा फैंस का गुस्सा | Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Fans react to Prithvi Shaw absence from DC playing 11 against royals

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals, Prithvi Shaw: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने एक हैरान करने वाला फैसला लिया है। तीसरे ही मैच में दिल्ली की टीम ने पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Rajasthan Royals vs Delhi Capitals


RR
vs
DC,
11th
Match,
Indian
Premier
League
2023:

राजस्थान
रॉयल्स
और
दिल्ली
कैपिटल्स
के
बीच
शनिवार
को
गुवाहाटी
में
एक
रोमांचक
मुकाबला
खेला
जा
रहा
है।
गुवाहाटी
में
राजस्थान
का
यह
इस
सीजन
का
अंतिम
मैच
में
है।
दिल्ली
के
कप्तान
डेविड
वॉर्नर
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
लिया
है।


पृथ्वी
शॉ
नहीं
हैं
टीम
का
हिस्सा

दिल्ली
कैपिटल्स
के
सलामी
बल्लेबाज
पृथ्वी
शॉ
के
लिए
आईपीएल
का
यह
सीजन
अब
तक
कुछ
खास
नहीं
रहा
है।
उन्होंने
पहले
दो
मुकाबलों
में
बल्ले
से
फैंस
को
निराश
ही
किया
है।
लखनऊ
के
खिलाफ
पहले
मैच
में
पृथ्वी
का
बल्ला
शांत
रहा
था।
इसके
अलावा
गुजरात
टाइटंस
के
खिलाफ
दूसरे
मैच
में
वो
फ्लॉप
रहे।
उन्होंने
5
गेंद
पर
सिर्फ
7
रन
बनाए
और
एक
बार
फिर
शॉर्ट
पिच
गेंद
पर
अपना
विकेट
गंवा
दिया।

IPL 2023: Kal Ka Match Kaun Jita, कल का आईपीएल मैच कौन जीता - लखनऊ vs हैदराबादIPL
2023:
Kal
Ka
Match
Kaun
Jita,
कल
का
आईपीएल
मैच
कौन
जीता

लखनऊ
vs
हैदराबाद


सोशल
मीडिया
पर
फूटा
फैंस
का
गुस्सा

पृथ्वी
शॉ
को
दिल्ली
कैपिटल्स
की
टीम
की
प्लेइंग
इलेवन
से
बाहर
होने
पर
फैंस
लगातार
अपनी
प्रतिक्रियां
जाहिर
कर
रहे
हैं।
कुछ
फैंस
का
मानना
है
कि
पृथ्वी
शॉ
का
करियर
पूर्व
भारतीय
खिलाड़ी
विनोद
कांबली
की
तरह
खतरे
में
हैं।
दिल्ली
कैपिटल्स
के
लिए
इस
सीजन
की
शुरूआत
उतनी
अच्छी
नहीं
रही
है।
टीम
को
लगातार
दो
मैचों
में
हार
मिल
चुकी
है।
वहीं
राजस्थान
के
खिलाफ
भी
टीम
बैकफुट
पर
दिखाई
दे
रही
है।


ऐसी
है
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11

राजस्थान
रॉयल्स:
जोस
बटलर,
यशस्वी
जायसवाल,
संजू
सैमसन
(कप्तान/विकेटकीपर),
रियान
पराग,
शिमरोन
हेटमायर,
ध्रुव
जुरेल,
रविचंद्रन
अश्विन,
जेसन
होल्डर,
ट्रेंट
बोल्ट,
संदीप
शर्मा,
युजवेंद्र
चहल।
सबस्टीट्यूटः
नवदीप
सैनी,
आकाश
वशिष्ठ,
मुरुगन
अश्विन,
केएम
आसिफ,
दोनोवन
फेरेरिया।

दिल्ली
कैपिटल्स:
डेविड
वार्नर
(कप्तान),
मनीष
पांडे,
राइली
रूसो,
रोवमैन
पॉवेल,
ललित
यादव,
अक्षर
पटेल,
अभिषेक
पोरेल
(विकेटकीपर),
एनरिच
नॉर्त्जे,
खलील
अहमद,
कुलदीप
यादव,
मुकेश
कुमार।
सबस्टीट्यूटः
अमन
खान,
पृथ्वी
शॉ,
सरफराज
खान,
ईशांत
शर्मा,
प्रवीण
दुबे।

English summary

Rajasthan Royals vs Delhi Capitals Fans react to Prithvi Shaw absence from DC playing 11 against royals




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!