गृहमंत्री मिश्रा को इंदौर का प्रभार, सीएम के करीबी भूपेंद्र को भोपाल की कमान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए हैं। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को इंदौर का प्रभार दिया गया है, जबकि सबसे वरिष्ठ PWD मंत्री गोपाल भार्गव जबलपुर और निवाड़ी और सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट को ग्वालियर और हरदा जिले की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह मुख्यमंत्री के करीबी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को भोपाल की कमान दी गई है।
मध्य प्रदेश के प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट
डॉ नरोत्तम मिश्रा इंदौर श्री गोपाल भार्गव जबलपुर एवं निवाड़ी श्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर एवं हरदा श्री विजय शाह सतना एवं नरसिंहपुर श्री जगदीश देवड़ा उज्जैन एवं कटनी आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉमश्री बिसाहूलाल सिंह मंडला एवं रीवा श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया देवास एवं आगर मालवा श्री भूपेंद्र सिंह भोपाल
सुश्री मीना सिंह मांडवे सीधी एवं अनूपपुर श्री कमल पटेल खरगोन एवं छिंदवाड़ा श्री गोविंद सिंह राजपूत भिंड एवं दमोह श्री बृजेंद्र प्रताप सिंह होशंगाबाद एवं सिंगरौली आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉमश्री विश्वास कैलाश सारंग टीकमगढ़ एवं विदिशा डॉक्टर प्रभु राम चौधरी धार एवं सीहोर डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया शिवपुरी
श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अशोक नगर एवं गुना श्री प्रेम सिंह पटेल बुरहानपुर श्री ओमप्रकाश सकलेचा छतरपुर एवं सिवनी आप पढ़ रहे हैं भोपाल समाचार डॉट कॉमसुश्री उषा ठाकुर नीमच एवं खंडवा श्री अरविंद भदौरिया सागर एवं रायसेन डॉ मोहन यादव राजगढ़ एवं डिंडोरी श्री हरदीप सिंह डंग बड़वानी एवं बालाघाट
श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मंदसौर एवं अलीराजपुर श्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना एवं श्योपुर श्री इंदर सिंह परमार बेतूल एवं झाबुआ श्री राम खेलावन पटेल शहडोल श्री राम किशोर कांवरे उमरिया एवं पन्ना श्री बृजेंद्र सिंह यादव शाहजहांपुर श्री सुरेश धाकड़ दतिया श्री ओ पी एस भदौरिया रतलाम
1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश में ट्रांसफर से बैन हटाया गया है। सरकार ने तीन दिन पहले ही ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है। इसके मुताबिक जिलों में ट्रांसफर प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से किए जाएंगे। यही वजह है कि बुधवार देर शाम मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंप दिए गए हैं। वर्तमान में कैबिनेट व राज्य मंत्रियों की संख्या 30 है, जबकि जिले 52 हैं। इस हिसाब से मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार दिए गए हैं, लेकिन मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह समेत 8 मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभार दिया गया है।
अप्रैल में बनाए गए थे जिलों के कोविड प्रभारी
कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा था। जिन्हें जिले में जाकर काम करेंगे और कोरोना से निपटने की तैयारी करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इसमें सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया को जबलपुर और छिंदवाड़ा जिले का प्रभार दिया गया था। उस समय कहा गया था कि मंत्रियों को यही जिले आगे भी निरंतर कर दिए जाएंगे।