All Congressmen should roam naked like Rams army used to roam Says BJP Leader Dushyant Gautam। ‘भगवान राम की सेना की तरह नंगे घूमें कांग्रेसी’, सलमान खुर्शीद के बयान पर बीजेपी नेता ने किया पलटवार

बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम
नई दिल्ली: राहुल गांधी को लेकर दिए अपने बयान पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद घिरते नजर आ रहे हैं। पहले राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अयोध्या में उनके बयान की निंदा की और अब बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने खुर्शीद के बयान पर उन्हें घेरा है। दुष्यंत गौतम ने कहा, ‘अगर वो (राहुल गांधी) राम के अवतार हैं तो राम की सेना भी तो उनके साथ होती है। ये सेना क्यों नहीं कपड़े उतार के घूमती? इनको भी उनकी तरह कपड़े उतारकर घूमना चाहिए।’
दुष्यंत गौतम ने कहा, ‘राहुल गांधी को अपनी सेना को भी बताना चाहिए कि वो क्या लेते हैं। वो क्यों इन कांग्रेसियों का इतना कपड़ा खराब करवा रहे हैं। ये भी ऐसे ही घूमें, जैसे राहुल गांधी घूम रहे हैं। इसका मतलब तो ये है कि कांग्रेस को आदत पड़ी है कि वो प्रसाद लेते हैं लेकिन दूसरों को नहीं बांटते। वो खुद ही शोषण करते हैं और प्रॉपर्टी हथियाने का काम करते हैं। सभी कांग्रेसियों को नंगा घूमना चाहिए, जैसे राम की सेना घूमती थी।’
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने कही थी ये बात
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अयोध्या में राहुल गांधी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता है। कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती। सलमान खुर्शीद ने जो कहा है, हम उसकी निंदा करते हैं।’ दरअसल आचार्य सत्येंद्र दास का ये बयान कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के उस बयान पर आया है, जिसमें उन्होंने राहुल को अलौकिक बताया था।
सलमान खुर्शीद ने क्या कहा था?
सलमान खुर्शीद ने कहा था, ‘वो(राहुल गांधी) अलौकिक हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर (भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं। वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं। भगवान राम की ‘खड़ाऊं’ बहुत दूर तक जाती हैं। सलमान ने ये बयान मुरादाबाद में दिया था।