मध्यप्रदेश

घासलेट और जहर की बोटल कार्यालय में फेंका, 3 दिन का दिया अल्टीमेटम | Grasslet and poison bottle thrown in office, given ultimatum of 3 days


नीमच12 मिनट पहले

लंबे समय से आवेदन निवेदन करने के बाद भी जब पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो आज मंगलवार को नारायणगढ़ निवासी पीड़ित प्रदीप कुमार निराला ने कलेक्टर कार्यालय में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे के दौरान प्रदीप कुमार निराला के द्वारा अधिकारियों सहित कलेक्टर के लिए खरी-खोटी बाते भी कही गई। आवेश में आकर निराला ने बैग से घासलेट की बोतल और पॉइजन की बोतल भी कलेक्टर कार्यालय में फेंक दी।

मामले में प्रदीप कुमार निराला से बात की तो उसने बताया कि वह नारायणगढ़ का निवासी है। उसकी पैतृक संपत्ति जिले के ग्राम सावन में प्रजापति समाज व ब्राह्मण समाज धर्मशाला के सामने भूमि सर्वे नंबर 281 स्थित है। जिस पर भूमि सर्वे नंबर 282 के श्याम लाल चौधरी व कालू सिंह के द्वारा फर्जी तरीके से कॉलोनी काट दी गई, साथ ही उस पर प्लाट बेच कर फर्जी रजिस्ट्रियां भी की गई है। यही नहीं गांव में ही पैतृक भूमि 62 आरी पर भी खाई खोद दी गई। जिसकी शिकायत वह लंबे समय से कलेक्टर कार्यालय पुलिस थाने सहित उच्चाधिकारियों को करता आ रहा है। जिसमें कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रदीप कुमार निराला ने बताया कि उसके पास एसडीएम के बाबू और पटवारी द्वारा फर्जी काम करने के लिए रुपयों का लेनदेन करने की वीडियो भी मौजूद है। परंतु फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रदीप कुमार निराला ने मांग की है कि यदि 3 दिन में मेरी जमीन का सीमांकन नहीं होता है, तो वह आगामी 3 दिनों में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आत्महत्या करेगा। क्योंकि अब मेरे पास आत्महत्या के सिवाय और कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!